Hisar Sports News: women college Hisar : राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित / Haryana News Today

Hisar Sports News: women college Hisar : राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित

0 minutes, 11 seconds Read

Hisar Sports News: Women college Hisar, 

खेल हमें अनुशासन, टीम भावना एवं प्रतिद्वंदी के प्रति आदर की भावना सिखाते हैं : सांसद बृजेन्द्र सिंह


हरियाणा न्यूज हिसार : खेल हमें अनुशासन, प्रतिद्वंदी के प्रति आदर और टीम भावना सिखाते है, जो हमारे व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाते है।

उक्त शब्द सांसद बृजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में 19वीं वार्षिक एथलेटिक मीट के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहे।










 उन्होंने एक फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष जरूर है, परन्तु यदि हम सफलता के लिए दृढ़ निश्चय करें और ठान ले तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। सांसद ने नारीशक्ति को प्रेरणादायी बताते हुए छात्राओं को अच्छे विचार, अच्छी शिक्षा और अच्छी  संगत रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को अपनी जीवन यात्रा से जुड़े संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय रखना चाहिए और उसी दिशा में अथक परिश्रम करना चाहिए। 











महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने कहा कि समारोह में आने के लिए सांसद बृजेंद्र का धन्यवाद किया और कहा कि इससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा आएगी। डॉ नीलम दहिया ने महाविद्यालय की ओर से सांसद को अनुरोध पत्र दिया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं को सुविधाएँ प्रदान करने जिनमें अखंड भारत राष्ट्रीय पार्क का निर्माण, छात्रावास के रख रखाव, एक शैक्षणिक भवन, कैंटीन आदि बनवाने की मांगे रखी गई। सांसद ने सभी मांगों का समर्थन किया और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात उन्होंने महाविद्यालय के प्रोफेसर विपिन बब्बर की पुस्तक का विमोचन किया।

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रताप सिंह मलिक और एथलेटिक मीट की अध्यक्षा डॉ एलिजा कुंडू ने बताया कि मीट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। 3 हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में खुशबू ने पहला स्थान, सावन ने दूसरा स्थान तथा सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ⁠गोला फेंक प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम स्थान, खुशबू ने द्वितीय स्थान तथा अंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ⁠लंबी कूद प्रतियोगिता में खुशबू ने प्रथम स्थान, पारुल ने द्वितीय स्थान तथा सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।












 इसी प्रकार भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू, द्वितीय स्थान पर आरती तथा  तृतीय स्थान पर सोनिया रही। डिसकस थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती, द्वितीय स्थान पर पायल और तृतीय स्थान पर खुशबू रही। ऊंची कूद प्रतियोगिता में आरती ने प्रथम स्थान, खुशबू ने द्वितीय स्थान तथा सावन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ दीपमाला लोहान, प्रोफेसर डॉ सुखबीर दुहन, उप मंडल रोजगार अधिकारी योगेश्वर कुमार, सतीश सिंगला, डॉ रमेश आर्य, ओएसडी मोटिवेशन अनिता कुंडू ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

हिसार पालिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को परसो जा रहा है कीड़ों वाला खाना, प्रिंसिपल बोले ₹60 में तीन वक्त का खाना तो दे रहे हैं ?

निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को एंबुलेंस चालक सरकारी अस्पताल में छोड़कर फरार

मौसम विभाग का अलर्ट, जाने कब राहत ठंड से राहत मिलने के आसार

आधा किलो अफीम सहित कार सवार दो युवक काबू, अफीम तस्करी से जुड़ी जानकारी के लिए पुलिस रिमांड 

Haryana Politics News 

Jind-Barwala road accident 

Hansi News Today

हरियाणा की ताजा खबर 

Hansi accident news today 

Haryana crime news today: मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार; पुलिस पूछताछ में बेटे ने हत्या के पीछे बताई ये वजह

हांसी, नारनौंद व बरवाला के 20 गांव होंगे विकास कार्य, लगे टेंडर


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading