Hisar Special Staff Police arrested a drug smuggler with huge amount of drugs
पुलिस द्वारा काबू किए गए नशा तस्कर के कब्जे से 13 किलो 354 ग्राम गांजा किया बरामद
Hisar Haryana News Today : हिसार पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार हिसार पुलिस की नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले पर प्रभावी कार्रवाई जारी है। स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने सैनियान मोहल्ला हिसार से एक व्यक्ति को काबू कर 13 किलोग्राम 354 ग्राम गांजा बरामद किया है।
ASI रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोहल्ला सैनियान में नशीला पदार्थ बेचने को फिराक में खड़ा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पर पहुंची तो वह गली में एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लिए खड़ा दिखाई दिया। वह पुलिस टीम को देख भागने लगा जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोहल्लाह सैनियान निवासी शम्मी शर्मा उर्फ टिण्डा बताया।
नियमनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त शम्मी शर्मा उर्फ टिण्डा के कब्जे से पिट्टू बैग में पॉलिथीन की थैली से 13 किलो 354 ग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद गांजा और मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस लेकर उक्त शम्मी शर्मा उर्फ टिण्डा के खिलाफ थाना HTM में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्त्तार किया गया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.