हिसार का बेटा उदय सिंह बूरा बना सेना में लेफ्टिनेंट

0 minutes, 4 seconds Read
  • Hisar son Uday Singh Bura became a lieutenant in the army

उदय के पिता सतपाल सिंह हैं कर्नल, दादा रह चुके जूनियर कमीशंड ऑफिसर

Hisar News : हिसार जिले के गांव घिराय निवासी उदय सिंह बूरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। नियुक्ति के बाद वे उसी यूनिट में तोपखाने की रेजिमेंट में शामिल होंगे जहां उनके पिता ने कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कमान संभाली थी। मूल रूप से घिराय निवासी एवं वर्तमान में हिसार की डिफेंस कॉलोनी में रह रहे कर्नल सतपाल सिंह के पुत्र उदय सिंह बूरा की नियुक्ति हाल ही में हुई है।

उदय सिंह बूरा की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सेना अधिकारियों से जुड़ी रही है और वे दूसरी पीढ़ी के अधिकारी हैं। उदय सिंह के पिता सतपाल सिंह कर्नल रहे हैं। उदय के पिता कर्नल सतपाल सिंह कारगिल और सियाचिन ग्लेशियर के युद्ध में घायल, मैडल से सम्मानित अफसर हैं।

 

उदय के परदादा सूबेदार लहरी सिंह बूरा भी भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में जूनियर कमीशंड ऑफिसर के रूप में काम कर चुके हैं। उदय सिंह की माता अलका सिंह एमए बीएड तक पढ़ी है वहीं उनके नाना सज्जन सिंह एडवोकेट है। उदय सिंह बूरा के लेफ्टिनेंट बनने पर उनके परिवार व प्रशंसकों में खुशी का माहौल है और उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading