Hisar Shop Theft News
बेल्डिंग की दुकान से सामान चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
हिसार नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने बेल्डिंग की दुकान से सामान चोरी के मामले में आरोपी बहबलपुर निवासी अभिषेक उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा सामान बरामद किया है। वहीं बालशमंद चौकी पुलिस ने परचून की दुकान से नकदी चोरी के मामले में आरोपी गांव बालसमंद निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है।
मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि नई सब्जी मंडी चौकी में गांव बुगाना निवासी सुरेंद्र ने उसकी मिलगेट रोड स्थित बेल्डिंग की दुकान से सामान चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसने मिलगेट रोड पर दुकान किराए पर ले रखी है और बेल्डिंग का काम करता है। वह पिछले 15 दिन से दुकान पर नहीं आए और 10 फरवरी 2025 को जब वह दुकान पर आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और दुकान से बेल्डिंग सैट बर्मा मशीन, एक तख्त, कांता कंप्रेशर सहित सामान गायब मिला। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी अभिषेक उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा सामान बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोहाड़ फोटो स्टूडियो हिसार। |
परचून की दुकान से नकदी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
ASI जसवंत सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी राजेश ने गांव बालसमंद स्थित परचून की दुकान से 6 हजार रुपए के लगभग नकदी चोरी की थी। जिसके बारे बारे में बालसमंद पुलिस चौकी में परचून दुकान संचालक गांव बालसमंद निवासी राहुल ने शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 19 फरवरी 2025 की शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गया था। 20 फरवरी को जब उसने सुबह दुकान खोली तो उक्त आरोपि राजेश दुकान से निकल कर भाग गया। वह दुकान की छत फाड़ अंदर आया। सामान और नकदी चेक करने पर नकदी गायब मिली। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये खबरें भी दिन भर बनी रही सुर्खियां –
शादी समारोह में नहीं छलकेंगे जाम, छुछक देने पर भी पाबंदी,
Hisar Accident News : बरवाला में तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, कार सवार युवती और दो युवक नशे में चूर ,
Gohana Sonipat Road Accident News : गोहाना में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, भिवानी जिले का रहने वाला था मृतक,
राजपुरा भैण गांव में जमीनी विवाद को लेकर 6 एकड़ में खड़ी फसल की नष्ट,
अमेरिका भेजने की बजाय डेढ़ दर्जन देशों में घुमाते रहे एजेंट : अमेरिका में काटी सजा, अब एजेंट फरार, अमेरिका की जेल में रखा
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.