Employees will complain to DC against Hisar Roadways Depot General Manager
मांगों का समाधान नहीं होने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने धरना देकर किया रोष प्रदर्शन
Hisar Roadways डिपो महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किए जाने के विरोध में हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने बुधवार को दो घंटे के लिए सांकेतिक धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह Hisar Roadways डिपो महाप्रबंधक के खिलाफ जिला उपयुक्त को शिकायत करेंगे।
धरना को संबोधित करते हुए डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा 17 दिसंबर 2024 को कर्मचारियों की मांगों को लेकर डिपो महाप्रबंधक को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। उन्होंने बताया कि मांग पत्र पर अभी तक डिपो महाप्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है और संगठन से इस बारे में बातचीत तक नहीं की गई है। इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के रोष को देखते हुए आज दो घंटे का सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया गया है।
डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा ने बताया कि धरना के उपरांत संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है कि डिपो महाप्रबंधक के खिलाफ उपायुक्त, हिसार को शिकायत की जाएगी। यदि उपायुक्त ने शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की तो संगठन कड़ा कदम उठाने को मजबूर होगा। धरना को राज्य प्रधान सुरेंद्र सिंह, राज्य महासचिव राजबीर सैनी, बलकार सिंह, संदीप खटकड़, नरेश सैनी, सुरेश सैनी, अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र जांगड़ा आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान हांसी सब डिपो प्रधान अमित खुराना, राकेश कुमार, राजकपूर, हिसार डिपो कमेटी से सुशील, रमेश प्रभु वाला, विरेन्द्र किरतान, राजेश शर्मा, राधेश्याम सैनी, जोगेंद्र बड़सी, रामबिलास राजकुमार किनाला, माधव उकलाना, अजीत फौजी, संतलाल मिंगनीखेड़ा, रोशन सलेमगढ़, रमेश गैबीपुर, रमेश उकलाना, रामनिवास लितानी, श्रवण आर्यनगर व संजीव बिठमड़ा सहित काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना की अध्यक्षता संगठन के डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा ने की तथा संचालन डिपो साचिव सुरेंद्र जांगड़ा ने किया।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.