Action started in the FIR registered against YouTuber in Jind, Hisar police will investigate, SP formed SIT, Hisar police will investigate the case registered against YouTuber in Jind, Hisar SP formed SIT
Haryana News Today : थाना सिविल लाइन जींद में सोशल मीडिया चैनल पर एक्स्ट्राशन और बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया एडमिन द्वारा और अन्य व्यक्तियों से मिली भगत कर एक सोची समझी साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से जींद महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार और यौन शोषण की शिकायत संबंधित वायरल पोस्ट पर प्रबंधक महिला थाना जींद की शिकायत पर अभियोग अंकित किया गया। जिसकी जांच उच्च अधिकारियों के आदेश पर हिसार पुलिस को सौंपी गई।
पुलिस अधीक्षक हिसार दीपक सहारन ( Hisar SP Deepak Saharan IPS) के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार मोहन, आईपीएस की अध्यक्षता ने स्पेशल जांच कमेटी का गठन किया गया। जिसके सदस्य निरीक्षक ईश्वर सिहं, निरीक्षक निर्मला, उप निरीक्षक धर्मबीर सिहं, उप निरीक्षक अमित कुमार और सहायक उप निरीक्षक राजाराम को शामिल किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार मोहन ने बताया कि महिला थाना प्रबंधक जींद की शिकायत पर थाना सिविल लाइन जींद में 28 अक्टूबर को अभियोग संख्या 370 अंकित किया गया और 29 अक्टूबर को अतिरिक्त महानिदेशक हिसार रेंज, हिसार के आदेश पर हिसार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से कुछ तथ्य सामने आए हैं। वायरल पोस्ट के संबंध में एक संदिग्ध ई मेल का पता चला है जिस से उच्च अधिकारीगण, महिला आयोग तथा कई मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया को भेजी गई है। ईमेल का Technical Analysis किया जाने पर जो वाईफाई प्रयोग में लाया गया वो किसी सुनील कुमार वासी नजदीक दर्जी गली, जींद के नाम पर रजिस्टर्ड है।
मामले में दूसरी वायरल पोस्ट Jind Breaking News फेसबुक पेज के कॉमेंट्स सेक्शन में जय माता जी फेसबुक अकाउंट से 27 अक्टूबर 2024 वायरल की गई। मामले में महिला थाना प्रबंधक जींद से पूछताछ करने पर सामने आया कि 6 अक्टूबर 2023 को महिला थाना में दहेज के संबंध में अभियोग अंकित किया गया था जो जांच के दौरान दोनों पक्षों का समझौता होने पर 6 दिसंबर 2023 को रद्द किया गया। जो इस रंजिश में संदिग्ध सुनील कुमार ने महिला थाना प्रबंधक जींद पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और उसकी शिकायतें करने लगा।
जींद जिला के उच्चाधिकारियों पर लगाए गए आरोपों का संदिग्ध अरोपी सुनील कपुर अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर अलग अलग टीमे अलग अलग स्थानो पर छापेमारी कर रही है। जिसे जल्द से जल्द शामिल जांच कर मामले की सच्चाई को उजागर किया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.