Hisar police took a big action in UP
फोटो वायरल करने का भय दिखा 1 लाख 4 हजार रुपए की ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
Latest Haryana News : HTM थाना हिसार पुलिस ने ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश ( UP ) से फोटो वायरल करने का भय दिखा 1 लाख 4 हजार रुपए की ठगी मामले में एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि ठगी के अन्य मामलों से भी पर्दा उठाया जा सके।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि HTM थाना हिसार निवासी एक व्यक्ति ने 1 लाख 4 हजार रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि उसके फोन पर 29 नवंबर 2024 को एक लिंक आया और उसने उस पर क्लिक कर अपनी डिटेल जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट , फोटो दी। उसके बाद उसके बैंक अकाउंट में 8- 8 हजार की ट्रांजेक्शन में 16 हजार रुपए जमा हुए। इसके बदले में पैसे भेजने वाले ने 15- 15 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता ने 15 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता पर उसके फोटो को न्यूड फोटो में एडिट कर रिश्तेदारों को भेजने के बारे में फोन आए। जिस पर शिकायतकर्ता ने भय ग्रस्त हो अलग अलग ट्रांजेक्शन में 1 लाख 4 हजार रुपए भेज दिए।
उप निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना HTM में दर्ज केस में कार्रवाई करते हुए बिजलीपुर, बलिया, उत्तरप्रदेश निवासी मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता से ठगे गए रुपए उक्त आरोपित के बैंक अकाउंट में जमा हुए। आरोपित ने ठगी करने वालो को कमीशन पर अपना बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाया था। आरोपित से आगामी गहन पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.