Hisar police caught huge amount of liquor: It was being taken to Rajasthan hidden in a truck loaded with straw
पराली के ट्रक के अवैध रूप से ले जाई जा रही 700 बॉक्स शराब बरामद
Hisar News : पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार अवैध रूप से शराब का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गांव चिकनवास के नजदीक से एक ट्रक
से अवैध रूप ने भरकर लाई जा रही
700
पेट्टी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पराली की आड़ में पंजाब से शराब राजस्थान में सप्लाई
ASI राम जी लाल ने बताया कि डायल 112 की ई आर वी गाड़ी को गश्त के दौरान लांधड़ी टोल से चिकनवास की तरफ जाते हुए एक ट्रक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई दिखाई दी। शक के आधार पर ट्रक को रुकवा चालक से नाम पता पूछा तक उसने अपना नाम हापु की ढाणी, साचोर राजस्थान निवासी जोगा राम बताया। पुलिस ने ट्रक पर लगी नंबर प्लेट को चैक करने पर नंबर प्लेट फर्जी पाई गई।
फ
र्जी नंबर प्लेट देखकर पुलिस का शक गहरा गया और जब ट्रक में
भरी पराली के भूसे
से भरे हुए कट्टो क
ो हटाकर देखा तो नीचे शराब की पेटियां दिखाई दीं। जिनके बारे में ट्रक चालक जोगा राम से परमिट/लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो वह कोई कागजात नहीं देखा सका। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से अलग अलग पांच मार्का को 700 बॉक्स अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने बरामद अंग्रेजी शराब और ट्रक को कब्ज
े में लेकर ट्रक चालक जोगा राम के खिलाफ थाना अग्रोहा में आबकारी अधिनियम और BNS क
े तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार क
र लिया। ASI रामजीलाल ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरो
पित यह शराब भटिंडा पंजाब से लाया था और जोधपुर राजस्थान ले जा रहा था। आर
पित को पूछताछ उपरांत अदालत
में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.