Screenshot 2025 0315 171415.png

हिसार पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

0 minutes, 42 seconds Read

Hisar police caught a huge quantity of illegal liquor

हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम गश्त के दौरान एक बोलेरो कैंपर गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी व अवैध रूप से भरी हुई शराब को कब्जे में लिया और गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम एएसआई जयबीर गस्त कर रही थी कि उन्हें सूचना मिलेगी तलवंडी राणा की तरफ से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी में अवैध रूप से शराब भरकर धांसू की तरफ ले जाए जा रही है। खास मुखबिर की होने की वजह से पुलिस ने तुरंत ही गैस प्लांट धांसू रोड पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान तलवंडी राणा की तरफ से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी आई हुई दिखाई दी तो पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 36 पेटी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी चालक से शराब का परमिट और अन्य कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह कोई भी संबंधित डॉक्यूमेंट पेश नहीं कर पाया।

पुलिस पूछताछ में गाड़ी चालक ने अपनी पहचान शिवनगर कॉलोनी फतेहाबाद निवासी दिनेश के रूप में बताइ। पूछताछ के दौरान दिनेश ने खुलासा किया कि यह शराब खटाना वाइन के मालिक की है। पुलिस ने गाड़ी और शराब को कब्जे में लेकर गाड़ी चालक दिनेश को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी।

इस संबंध में स्पेशल स्टाफ टीम हिसार के एएसआई जयवीर ने बताया कि गस्त के दौरान उन्हें सूचना मिली थी की धांसू रोड से एक गाड़ी में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। उन्होंने अपनी टीम के साथ गैस प्लांट के पास नाकेबंदी कर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 36 पेटी शराब की बरामद हुई है। गाड़ी चालक फतेहाबाद निवासी दिनेश को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading