Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar police ने नशीले पदार्थों का व्यापार करने वाले दो व्यक्ति काबू

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Police arrested two persons involved in drug trafficking

39.71 ग्राम हेरोइन/चिट्टा, 81 ग्राम अफीम व मोटरसाइकिल बरामद

Hisar News Today : पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए CIA Police Hisar और नशा निरोधक पुलिस टीमों ने अलग अलग जगह से दो व्यक्तियों को काबू किया। जिनसे 39.71 ग्राम हेरोइन/चिट्टा, 81 ग्राम अफीम व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए हिसार ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर ऑटो मार्केट सिटी थाना रोड़ से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव चौधरीवास निवासी अजीत बताया। नियमनुसार पुलिस उप अधीक्षक संजीव कुमार की मौजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त अजीत के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली में 39.75 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ।

इसके साथ ही नशा निरोधक पुलिस टीम ने गांव बयानाखेड़ा बस स्टैंड से एक मोटरसाइकल सवार को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कुलबीर उर्फ पोनी वासी बयानाखेड़ा बताया। नियमनुसार की गई तलाशी के दौरान कुलबीर उर्फ पोनी के कब्जे से पॉलिथीन की थैली ने 81 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद हेरोइन/चिट्टा, अफीम और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर उक्त अजीत के खिलाफ थाना शहर और कुलबीर उर्फ पोनी के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है।

सड़कों पर पशुओं को बेसहारा छोडऩे वालों की खैर नहीं : डीसी

सड़कों पर पशुओं को बेसहारा छोडऩे वालों की खैर नहीं : डीसी

 

Leave a Comment