हिसार के खिलाड़ियों ने जीता पदक, आईएचएफ चैंपियनशिप में जीता पदक

0 minutes, 5 seconds Read

Hisar players won medals in IHF Championship

लक्ष्य पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने जीता पदक

Hisar News : भारत सहित कई देशों के बीच हुई चैंपियनशिप में आईएचएफ चैंपियनशिप में लक्ष्य खेल अकादमी धान्सू के खिलाड़ी रवि झाझड़ा ने इंडिया टीम को सिल्वर पदक दिलाया वह करण सैनी ने जूनियर हैंडबॉल टीम को ब्रोंज मेडल दिलाया है। इस उपलब्धि को लेकर लक्ष्य खेल अकादमी ही नहीं बल्कि गांव, जिले व प्रदेश सहित देश का नाम रोशन किया है।


चैंपियनशिप में भारत सहित बांग्लादेश, उज़्बेकिस्तान, कजाकिस्तान टीमों ने लिया हिसार, हिसार ने जीता पदक

लक्ष्य खेल अकादमी के प्रवक्ता ने बताया कि बीती 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित भारतीय हैंडबॉल एशिया आईएचएफ ट्रॉफी का यूथ व जूनियर टीम का कैंप आयोजित किया गया। बीती 3 से 7 जनवरी तक यह एशिया चैंपियनशिप लखनऊ के केडी बाबू सिंह इंडोर स्टेडियम में संपन्न करवाया गया। इस चैंपियनशिप में हिंदुस्तान समेत बांग्लादेश, उज़्बेकिस्तान, कजाकिस्तान टीमों ने भाग लिया जूनियर एशियाई टीम के कोच का भार हैंडबॉल कोच अनूप कास्वा ने संभाला और यूथ एशिया टीम के हैंडबॉल कोच का भार मोहम्मद तोहिद ने संभाला इस आईएचएफ चैंपियनशिप में लक्ष्य खेल अकादमी धान्सू के खिलाड़ी रवि झाझड़ा ने इंडिया टीम को सिल्वर पदक दिलाया वह करण सैनी ने जूनियर हैंडबॉल टीम को ब्रोंज मेडल दिलाया दोनों खिलाडिय़ों के पदक की खुशी में गांव धांसू में खुशी का माहौल है।

 

 लक्ष्य पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामनिवास वर्मा ने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच उमेश शर्मा  सभी को बधाई दी और बताया कि हमारी लक्ष्य खेल एकेडमी में इस प्रकार से अनेक खिलाडिय़ों को तैयार किया जा रहा है जो हमारे गांव क्षेत्र देश का नाम इसी प्रकार से रोशन करते रहेंगे। इस अवसर पर गांव धांसू के सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत वर्मा कहा कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है हमारे गांव के बच्चों ने हमारे गांव का देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी गावं का नाम चमकने का कार्य है । रमेश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर सिंह वॉइस प्रिंसिपल राजबाला, जुगबीर शर्मा व सभी अध्यापकगण ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

 

जींद में दुकान का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की नगदी व अन्य सामान चोरी

Hisar private school teacher requirement

कलानौर में भिवानी जिले के युवकों पर हमला,

हिसार एयरपोर्ट से जल्द भरेगी उड़ान

 हरियाणा की नई राजधानी बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, महम में होगी बड़ी रैली

हरियाणा गुगल न्यूज

 

 


Discover more from Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading