Hisar person missing: बाबा से हुई कहासुनी और गायब हो गया व्यक्ति

Hisar person missing, There was an altercation with Baba in Barwala and person went missing at night

Haryana News Today: हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव ज्ञानपुरा से एक व्यक्ति अज्ञात परिस्थितियों में लापता ( gyanpura personal missing ) हो गया। बताया जा रहा है कि दिन में व्यक्ति की गांव के मन्दिर में रहने वाले बाबा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और रात को लापता हो गया। Barwala police ने पीड़ित युवक की शिकायत पर उसके पिता की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Police Station Barwala को दी शिकायत में गांव ज्ञानपुरा निवासी प्रमीत ने बताया कि 18 नवंबर को उसके पिता सतवीर की गांव के मंदिर में रहने वाले बाबा पवन गिरी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और उसी रात को उसके पिता ( father missing ) लापता हो गए। उन्होंने अपने स्तर पर अपने पिता की काफी तलाश की परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने चार पांच दिन तक अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर तलाश की लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं लगा।

पीड़ित युवक ने बताया कि उसके पिता ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था और नीले रंग का कंबल ओढ़े हुए है। उनके पांव में स्लीपर हैं। जिनका रंग भूरा, कद 6 फीट है। बरवाला थाना पुलिस ने प्रमीत की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसके पिता की तलाश शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment