Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar Person Missing: हांसी व बरवाला से एक एक युवती लापता

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Person Missing: One girl each missing from Hansi and Barwala,  and youth from Tohana took away Banbhauri girl

Hisar News Today : हिसार जिले से महिलाओं और लड़कियों के लापता होने का मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है और आए दिन समाज को बुरा संदेश देने वाली यह घटनाएं लगातार सामने आ रही है। हांसी व बरवाला से एक एक युवती के लापता होने के मामले दर्ज किए गए हैं। हांसी व बरवाला पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में बनभौरी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 22 वर्ष की बेटी 13 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे बिना बताए घर से कहीं पर चली गई है और जो काफी देर तक वापस घर नहीं आई तो उन्होंने अपने स्तर पर अपनी बेटी की तलाश की लेकिन कोई सुनाओ नहीं लगा। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसे शक है कि उसकी बेटी को टोहाना निवासी टिंकू बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है क्योंकि उसकी बेटी टिंकू के साथ फोन पर बातचीत करती थी।

वहीं हांसी शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में मुल्तान कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 5 नवंबर को उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं पर चली गई है जो अभी तक वापस नहींआई। पिछले एक सप्ताह से वह अपनी बेटी की तलाश करने के लिए इधर-उधर भटक रहा है लेकिन उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से कोई पता चला है और ना ही किसी जान पहचान की जगह से उसकी बेटी के बारे में कोई सुराग लगा है। हांसी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

 

Haryana Person Missing : जींद से घर वालों को सोते छोड़ युवती रात के अंधेरे में नगदी व जेवरात लेकर फरार

Haryana Person Missing : जींद से घर वालों को सोते छोड़ युवती रात के अंधेरे में नगदी व जेवरात लेकर फरार

Leave a Comment