Hisar person missing: minor girl who went to school in Hansi is missing, the girl father is wandering from door to door in search of his daughter
Haryana News Today : हिसार जिले के हांसी के नजदीकी गांव से एक नाबालिग छात्रा अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा शनिवार की सुबह घर से स्कूल के लिए गई थी लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वापस घर नहीं पहुंची। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित व्यक्ति अपनी बेटी की तलाश करने की गुहार लगाने पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी स्कूल की पढ़ाई कर रही है और शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वह वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने अपनी बेटी की तलाश स्कूल और अपने गांव में की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद उसने और उसके परिवार ने अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर भी अपनी बेटी की तलाश की परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 15 साल है और उसका कद करीब 4.5 फीट है तथा रंग गोरा है। उसने जींस के पेंट और शर्ट पहने हुए हैं। पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्या लेकर रविवार को हांसी सदर थाना पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी की का मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
Hisar Crime News: ऑटो मार्केट हिसार में जुआ खेलते 5 व्यक्ति काबू, नशा सप्लायर, भिवानी जिले का बाइक चोर भी काबू
Hisar Crime News: ऑटो मार्केट हिसार में जुआ खेलते 5 व्यक्ति काबू, नशा सप्लायर, भिवानी जिले का बाइक चोर भी काबू
Share this content: