Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar Person Missing: हांसी के नजदीकी गांव से युवती लापता, घर से जेवरात भी साथ ले गई युवती

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---


Hisar Person Missing: Girl missing from Sultanpur village of Hansi, and girl also took away jewelry from home

Hansi News : हिसार जिले के हांसी सदर थाना क्षेत्र के गांव से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में उस समय लापता हो गई। जब उसके परिजन खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। लड़की अपने साथ घर में रखे जेवरात भी अपने साथ ले गई। सदर थाना पुलिस ने लापता लड़की के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हांसी सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सुल्तानपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं और उसने रहने के लिए खेत में ही ढाणी बनाई हुई है। वह 13 नवंबर को अपने खेत में काम करने के लिए परिवार सहित गया हुआ था घर पर उसकी 18 वर्षीय बेटी अकेली थी। जब शाम को करीब 5:00 बजे वह खेत से घर पर आए तो देखा कि उसकी लड़की घर पर नहीं है उन्होंने आसपास खेतों में उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपने आस-पड़ोस वर्तमान रिश्तेदारियों में भी अपनी बेटी की तलाश की परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। जब घर आकर देखा तो घर से आधा तोला का सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी कानों के बाल और एक जोड़ी चांदी की पाजेब गायब मिली। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत तुरंत ही हांसी सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment