Hisar Person Missing:  बरवाला से लड़की मंगलसूत्र और नगदी लेकर फरार, गांव के ही युवक पर भाग ले जाने का आरोप

0 minutes, 8 seconds Read

Hisar Person Missing: Girl absconds from Barwala with mangalsutra and cash, and youth from Khedar village accused of kidnapping the girl

Hisar News Today : हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव खेदड़ से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई। युवती के परिजनों का कहना है कि गांव का ही युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उनकी लड़की अपने साथ घर में रखा मंगलसूत्र और हजारों रुपए की नगदी लेकर घर से रात के समय चली गई। बरवाला थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खेदड़ के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी 6-7 नवंबर की रात को बिना बताए घर से कहीं चली गई जब रात को उनकी नींद खुली तो उन्हें उनकी बेटी चारपाई पर नजर नहीं आई। इसके बाद उन्होंने अपने घर व आसपास सहित पूरे गांव में उसकी तलाश की परंतु वह नहीं मिली।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपने तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान के जगह पर भी अपनी बेटी की तलाश की परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई शराब नहीं लगा। जब उन्होंने घर आकर अपने घर के समान को चेक किया तो पता चला कि उनकी बेटी घर से 85 हजार रुपए की नगदी व घर में रखा सोने का मंगलसूत्र सहित अन्य सामान लेकर गई है। इसी दौरान उन्हें पता चला कि गांव के ही जोगिंदर के साथ उसकी बेटी की बातचीत होती थी और जोगिंदर भी अपने घर से गायब है। तो उन्होंने जोगिंदर के फोन पर संपर्क किया तो उसका फोन बंद मिला। उसके बाद वह जोगिंदर के घर पर उसके परिजनों से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी अपने बेटे के बारे में कोई अता-पता नहीं है और दौलतपुर निवासी जॉनी जोगेंद्र का दोस्त है और वही जोगेंद्र और उनकी बेटी के बारे में कुछ बता सकता है।

जब वह जॉनी के घर पहुंचे तो जॉनी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और आनाकानी करता है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि जॉनी को सब बातों का पता है लेकिन वह बातें छुपा रहा है और गांव का ही जोगेंद्र उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर जोगिंदर और जॉनी के खिलाफ मामला दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू कर दी है। ‌

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading