राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ रन फॉर यूनिटी में दौड़ा हिसार

0 minutes, 5 seconds Read

Hisar participated in Run for Unity with the resolution of national unity

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने दी शुभकामनाएं


Hisar Haryana News : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को महाबीर स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने मैराथन में शामिल धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। सरदार पटेल उच्च कोटि के राजनेता और प्रशासनिक व्यक्ति थे। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा वीरवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में महाबीर स्टेडियम में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रन फॉर यूनिटी का हिस्सा बने लोगों को संबोधित कर रहे थे। श्री रणबीर गंगवा ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक किसान परिवार में हुआ था। सरदार पटेल के जीवन से हमें जानने को मिलता है कि उनका जीवन सदैव देश के हित और देश के लोगों समस्याओं के समाधान करने के लिए समर्पित रहा, ताकि आने वाली पीढिय़ां खुली हवा में साँस ले सकें। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई, वहीं आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य भी किया।
उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी व अन्य बधाई के पात्र है जोकि देश की एकता व अखंडता के लिए भाग ले रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें खिलाडिय़ों को उनकी खेल उपलब्धि के आधार पर नौकरी, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्रवृति तथा राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने एवं भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को नगद इनाम की राशि दी जा रही है।

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि हिसार जिले में 603 खिलाडिय़ों को 2 करोड़ 37 लाख 84 हजार रूपये की राशि छात्रवृति के रूप में खातों में भेजी जा रही है। इसके साथ-साथ जिला हिसार में लडक़े व लड़कियों की सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में खेल नर्सरियां चलाई जा रही हैं, जिसमें खिलाडियों को नि: शुल्क प्रशिक्षण एवं 8 से 14 वर्ष के खिलाडिय़ों 1500 रूपये प्रति माह एवं 15 से 19 वर्ष के खिलाडिय़ों को 2000 रूपये प्रति माह छात्रवृति दी जा रही है। इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में विभिन्न खेल की 25 खिलाडिय़ों की रिहायसी खेल अकादमी स्थापित की गई है, जिसमें 25 खिलाडिय़ों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खाने व रहने की भी सुविधा दी जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाने वाले खिलाडिय़ों को खेल कीट, खाना रहना आदि की सूविधा दी जा जाती है।


उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि यह मैराथन देश की एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। स्थानीय नागरिकों के लिए इस दौड़ में भाग लेना एक नया और प्रेरणादायक अनुभव रहा। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रतिभागी को दौड़ के दौरान कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर एडीजीपी डॉ माटा रवि किरण, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, बरवाला एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार, मंच संचालक रामनिवास शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारीगण एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading