Craiyon 150133 Realastic Pistol Gun With Pencil Bullet

हिसार में किसान को मारी गोली, खेत में पानी की नाली पर झगड़ा

0 minutes, 5 seconds Read

Hisar Panghal village farmer shot and quarrel over water drain in the field

पैर और आंत में लगी गोलियां, पुलिस ने शुरू की जांच

 

Hisar News : हिसार जिले के गांव पंघाल में खेत में नहरी पानी की नाली बना रहे किसान पर खेत के पड़ोसी ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में किसान को दो गोलियां लगी। गांव में गोली मारने की खबर आग की तरह फैल गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं किस को गोली मारने वाला आरोपित मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव पंघाल निवासी दिनेश खेती-बाड़ी का कार्य करता है। शुक्रवार को उसकी नहरी पानी का वार है। नहरी पानी की खेत में अच्छी तरीके से सिंचाई हो सके और नाली टूटे ना इसके लिए दिनेश एक दिन पहले यानी वीरवार की सुबह से खेत में नाली की मरम्मत व सफाई कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी से नाले को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि किसान दिनेश पर उसके खेत के पड़ोसी बलवान ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दिनेश के पैर और आंत में गोली लगी।

दो गोलियां लगने के कारण किसान दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। वहीं गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया है। घायल दिनेश के भाई कृष्ण के अनुसार, आरोपित बलवान और दिनेश के बीच पहले भी खेत में पानी को लेकर झगड़ा हो चुका था। गंभीर रूप से घायल दिनेश को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल अर्पित के बारे में पुलिस के हाथ खाली हैं लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading