Hisar Nikay Chunav Update: BJP leaders stake claim for the post of Mayor
रतन सैनी, संजय सेहरा व सतीश महता ने मेयर पद के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा आवेदन
हिसार निकाय चुनाव की घोषणा व नामांकन दाखिल किए जाने की तारीख के साथ ही भाजपा ने नेताओं में मेयर पद की दावेदारी को लेकर घमासान तेज हो गया है। निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए भाजपा में 45 दावेदार सामने आ चुके हैं तथा अनेक ने जिलाध्यक्ष को आवेदन भी सौंपना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में अब भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व सक्रिय रहने वाले भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सैनी ने मेयर पद पर दावा ठोंकते हुए जिलाध्यक्ष अशोक सैनी को अपना आवेदन सौंपा है। रतन सैनी का दावा है कि पार्टी के लिए की जा रही समर्पित सेवाओं और अपने दायित्व को बाखूबी निभाते हुए टिकट पाने का अवसर मिला तो वे अगले पायदान पर मेयर की भूमिका में भी अपनी निष्ठा व लगन के साथ पार्टी की नीतियों के अनुरूप अपना दायित्व निभाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी ने उनको मौका दिया तो वो हिसार में कमल का फूल खिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए पार्टी सर्वोपरि है और पार्टी जो भी आदेश देगी वो उसको मानेंगे। उनको पूरी उम्मीद है कि पार्टी इस बार उनको अवश्य मौका देगी।
दूसरी ओर भाजपा नेता सतीश महता ने नगर निगम चुनाव को लेकर मेयर पद की टिकट के लिए दावेदारी जताते हुए पूर्व मंत्री डा. कमल गुप्ता और पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी को अपना आवेदन सौंपा। सतीश महता ने कहा कि वो पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। उन्होंने सदैव पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है। पार्टी ने उनको जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसको उन्होंने पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ निभाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव आम कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम किया है। उनको पूरी उम्मीद है कि इस बार पार्टी उनको मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाएगी। भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय सेहरा ने नगर निगम चुनाव में मेयर पद की टिकट के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।
उन्होंने आज इसको लेकर अपना आवेदन पत्र पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी को सौंपा। संजय सेहरा ने कहा कि पार्टी अब तक उनको जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, वो उस पर खरा उतरे हैं। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा का देखते हुए उनको लगातार दूसरी बार सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी, उन्होंने उसको पूरा करने का काम किया।
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.