नगर निकाय चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों एवं पोलिंग पार्टियों की प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न
हिसार, 14 फरवरी।
नगर निकाय चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों एवं पोलिंग पार्टियों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे। शुक्रवार को वीसी रूम में रेंडमाइजेशन में बैलेट यूनिट और कंट्रौल यूनिट का चयन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि नगर निगम हिसार व नगर पालिका नारनौंद चुनाव के लिए कुल 254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव के लिए बीयू और सीयू की संख्या मतदान केन्द्रों की संख्या के 20 प्रतिशत रिजर्व तय किया गया। इस प्रकार 305 पोलिंग पार्टियों हेतु कुल 1220 लोगों की ड्यूटी प्रशिक्षण हेतु लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों की फस्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एफएलसी में यह तय किया जाता है कि कौन-कौन सी ईवीएम मशीनें पूरी तरह से ठीक हैं। चुनावों के लिए प्रयुक्त मशीनों के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को कम्प्यूटरीकृत किया गया है।
बैठक में नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, नगर पालिका नारनौंद के रिटर्निंग अधिकारी एवं नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरी राम, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, जिला सूचना अधिकारी दीपक भारद्वाज, एडीआईओ ज्योति, भाजपा प्रतिनिधि कृष्ण बिश्नोई, बसपा प्रतिनिधि नानक देव, सीपीआईएम प्रतिनिधि दिनेश सिवाच उपस्थित रहे।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.