Hisar News: Youths travelling in Thar vehicle were attacked and injured and the vehicle was vandalised
हिसार के गंगवा रोड़ पर कुछ युवकों ने हमला कर 3 युवकों को घायल करने और थार गाड़ी के शीशे तोड़कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में 4 नामजद और 10-15 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भिवानी जिले के गांव चहड़ के सतीश ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मैं सैक्टर-15 में किराए के मकान में रहता हूं। मैं 4 सितंबर को रात करीब 11.45 बजे में दोस्त ललित, अशोक, कमल व सोनू के साथ अपने गांव से थार गाड़ी में यहां आ रहा था। हम गांव गंगवा के पास पैट्रोल पंप पर पैट्रोल डलवाने के लिए रुके। वहां पहले से खड़ी एक गाड़ी वाले पैट्रोल पंप कर्मचारियों से बहस कर रहे थे। मैंने उनको गाड़ी हटाने के लिए कहते हुए हॉर्न बजाया। तब वे युवक हमारे साथ भी गाली-गलौच व धक्का-मुक्की करने लगे। वे आपस में एक-दूसरे का नाम मोहित, चिराग, विजय व साहिल ले रहे थे। उन्होंने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिर उन्होंने
फोन कर 10-15 अन्य युवक बुला लिए। उन्होंने पहले से मौजूद युवकों के साथ मिलकर डंडों, फरटि व अन्य हथियारों से हम पर हमला कर दिया। मैं यह सब देखकर दोस्त ललित के साथ अपनी थार गाड़ी लेकर डर के मारे भागने लगा। तब मोहित चिराग को धक्का मारकर बोला कि इनको भागने मत दो। तभी चिराग हमारी गाड़ी की ड्राईवर साईड में लटककर अन्दर घुस गया तथा लाठी से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। मेन रोड पर आते ही चिराग ने मेरी गर्दन पकड़ ली तथा स्टेयरिंग घुमा दिया।
जिससे मेरी गाड़ी दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। फिर चिराग वहां से भाग गया। पीछे बचे मेरे दोस्तों को हमलावरों ने लाठी-डण्डों से बहुत ज्यादा चोटें मारी। फिर वे हमें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बाद में घायल अशोक, कमल व सोनू को अस्पताल में दाखिल करवाया। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.