woman coming to Hisar from Khedi Barki village of Agroha is missing along with her daughter
Hisar News : हिसार जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी बर्की से एक महिला और उसकी बेटी अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति का कहना है कि वो घर से अपनी बेटी के साथ हिसार के लिए गई थी। लेकिन ना ही तो वो हिसार पहुंची और ना ही वापस घर आए।
अग्रोहा थाना पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव खेड़ी बर्की निवासी सुरेन्द्र ने बताया कि उसका छोटा भाई अशोक हिसार रहता है। 26 मार्च को उसकी पत्नी प्रिया बेटी आरती को लेकर उसके छोटे भाई अशोक के पास हिसार जाने के लिए घर से सुबह 10 बजे रवाना हुई थी। लेकिन वो ना ही तो हिसार पहुंची और ना ही वापस घर आई। उसके पास मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो पाया।
पीडि़त सुरेन्द्र ने बताया कि वो अपनी बेटी व पत्नी की तलाश अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह पर कर चुका है, लेकिन उन दोनों का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। अग्रोहा थाना पुलिस ने सुरेन्द्र की शिकायत पर कारवाई करते हुए उसकी पत्नी और बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उन दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
- हिसार सिविल अस्पताल में ट्रैनिंग पर गए युवक का बाइक चोरी
- बनभौरी माता मंदिर में नवरात्र के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने की पूजा अर्चना
- सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ में कार्यक्रम आयोजित | Srishti International Sports School Moth
- हरियाणा में होटल मालिक 3 लोगों को मारी गोली, जाने वजह
Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.