Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News : कंपनी मैनेजर को बंधक बनाने, जबरन वसूली के मामले में महिला गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News: Woman arrested for holding company manager hostage and extorting money


अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने ऑटो मोबाइल कंपनी के मैनेजर को अगवा कर मारपीट करने, उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले आरोप में एक महिला को पकड़ने में सफलताहासिल की है। इस मामले में पुलिस कर आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

 


ASI कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महिला काजल ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर को अगवा कर मारपीट करने, उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में महिला भी शामिल थीं। आरोपित महिला ने योगिता बन ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर के पास मैसेज किया और 25 अप्रैल 2024 को टाऊन पार्क के पास मिलने आई थी।

गौरतलब है कि थाना अर्बन एस्टेट में एक ऑटो कंपनी में तैनात मैनेजर ने अगवा कर मारपीट करने, उसकी नग्न वीडियो बनाकर जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के बारे में 26 अप्रैल 2024 को शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया एप पर एक महिला योगिता रानी का मैसेज आया था। एक-दो दिन उससे बात हुई थी। उसे फ्रॉड लगा तो उसकी आईडी को ब्लॉक कर दिया था। फिर दूसरी एप पर मैसेज आने लगे। महिला ने एक-दो बार रुपए मांगे और कहा कि घर की कोई समस्या है। उसने अपना पता सेक्टर-17 व उकलाना का बताया था।

25 अप्रैल 2024 की शाम 8 बजे मिलने के लिए टाउन पार्क के पास बुलाया जहा योगिता लेने आई थी। उसने अपने माता-पिता की बीमारी के बारे में बताया था। उसके साथ कार में बैठकर कल्याण ज्वेलर्स के समीप एक गली में लेकर चली गई। घर से कुछ दूरी पर कार खड़ी करके पैदल लेकर एक कमरे के अंदर ले गई थी। वहां कुछ देर बाद 2 लोगों ने आकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी फोन व कार की चाबी छीन शिकायतकर्ता को कार में बैठाकर दूसरी जगह लेकर गए और मारपीट कर बार-बार आग लगाने व गोली मारने की कहते रहे। आरोपित जीजेयू के पास पंप पर कार छोड़कर वहां से फरार हो गए। ऑटो कंपनी मैनेजर ने आरोप लगाया कि उसकी कार में तीन लाख रुपए थे और आरोपियों ने उसकी नग्न वीडियो बनाकर दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी दी।


जांच अधिकारी ASI कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने उपरोक्त मामले में पहले 4 आरोपियों भाणा निवासी अमित कुमार, पारता टोहाना निवासी संदीप, थरवा टोहाना निवासी अनिल उर्फ कांडा और रावत खेड़ा निवासी देवासीस को को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में गुरुग्राम निवासी काजल को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला काजल को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment