Hisar News : होटल में खाना खाने गई महिला और उसके बेटे से मारपीट, इलाइट सिनेमा के पास वारदात

Hisar News : होटल में खाना खाने गई महिला और उसके बेटे से मारपीट, इलाइट सिनेमा के पास वारदात

Hisar News : woman and her son who went to eat at hotel were beaten up, incident took place near Elite Cinema Hisar

हिसार के रेलवे स्टेशन के पास होटल पर खाना खाने गई महिला और उसके बेटे की स्कूटी के आगे इलाइट सिनेमा के पास बाइक लगाकर उनके साथ मारपीट करने, गाली गलोज करने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिसार के ऋषि नगर की रहने वाली मोनिका शर्मा ने बताया कि वो कुम्हार धर्मशाला के पास हरिता भवन की रहने वाली है और इन दिनों किराए के मकान में ऋषि नगर हिसार में रहते हैं। 26 मार्च की रात को करीब 11 बजे वो और उसका बेटा आयुष स्कूटी पर सवार होकर रेलवे स्टेशन के पास होटल में गए थे। लेकिन होटल बंद होने के कारण वो तुरंत ही वहां से वापस अपने घर आ रहे थे।

मोनिका शर्मा ने बताया कि जब वो इलाइट सिनेमा के पास पहुंचे तो इलाईट सिनेमा के साथ वाली गली से एक बुलेट बाइक पर दो लडक़े तेज स्पीड से आए और वो भिड़ते भिड़ते बाल बाल बच गए। उसके बाद वो अपनी स्कूटी लेकर अपने घर की तरफ चल दिए। कुछ दूर जाने के बाद बुलेट बाइक सवार दोनों लडक़ों ने उनकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। जिसके कारण उन्हें अपनी स्कूटी रोकनी पड़ी।

मोनिका शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने उन मां बेटे को स्कूटी से नीचे उतार लिया और उनके साथ गाली गलोच कर मारपीट करने लगे। इस झगड़े में उसके गले से करीब डेढ तोले की सोने की चेन भी गिर गई। हिसार एचटीएम थाना पुलिस ने मोनिका शर्मा की शिकायत पर एचआर16पी- 8814 सवार दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 


Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading