Hisar News Two persons arrested with illegal weapons, two illegal pistols recovered
पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम हिसार ने गस्त के दौरान अलग-अलग जगह से दो युवकों को अवैध पिस्तौल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव मात्रश्याम बस स्टैंड पर पुलिस टीम को देख असहज हो अचानक से वापस मुड़ तेज कदमों से जा रहे व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर नामपता पूछा तो उसने अपना नाम गांव मात्रश्याम निवासी मनदीप उर्फ पोंडी बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर मनदीप उर्फ पोंडी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ।
इसके साथ ही एबीवीटी पुलिस टीम ने गांव चमारखेड़ा में सरकारी स्कूल के पीछे स्टेडियम से गांव चमारखेड़ा निवासी राहुल उर्फ कालू को काबू कर एक अवैध पिस्तौल .12 बोर बराड़ किया। बरामद दोनों अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर मात्रश्याम निवासी मनदीप उर्फ पोंडी के खिलाफ थाना सदर हिसार और राहुल उर्फ कालू के खिलाफ थाना उकलाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है।
Share this content: