Hisar News: Try making me an MLA, if I am not able to outperform the MLAs till now then I will quit politics
मेरे मेयर काल की तुलना दूसरे मेयरों के कामों से हो: गौतम सरदाना
Haryana News Today : हिसार विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि मेरे मेयर काल की तुलना दूसरे मेयरों के कामों से होनी चाहिए, ना कि विधायक या मंत्रियों के कामकाज से। मेयर का काम महज सरकार के आदेशों की पालना करना होता है, जबकि विधायक का काम शहर के विकास के लिए बड़े-बड़े प्रोजक्ट बनाना, किसी भी काम को सिरे चढ़ाना या अपने शहरवासियों की बात विधानसभा में उठाना होता है।
इस दौरान आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि हिसार में मल्टीस्पेशलिटी सरकारी अस्पताल का निर्माण करवाने, प्रत्येक वार्ड में सी.एच.सी. स्तर के अस्पतालों का निर्माण करवाने, सभी बीमारियों का मुफ्त इलाज करवाने, शहर के प्रत्येक पार्क में योग व्यायामशाला बनाने, शहर की सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करवाने, अम्बेडकर बस्ती के लोगों को मालिकाना हक दिलाने, शहर को जाम मुक्त बनाने, शहर को जलभराव से निजात दिलाने, सीवरेज की नई लाइन बिछाने, हिसार को चरस, गांजा, अफीम, हेरोइन, हीरोइन, स्मैक जैसे सूखे नशे से पूर्ण रूप से मुक्त करवाने, छठ पूजा एवं गणेश विसर्जन के लिए घाटों का निर्माण करवाने, व्यापारियों के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन करने, पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ों का निर्माण करवाने, बुजुर्गों, विधवाओं व दिव्यांगों की पैशन 6,000 रुपये की पेंशन व युवाओं को 11, 000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा को समर्थन, सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए विद्यार्थियों विशेष कोचिंग दिलवाने, वीटा बूथ, हरहित स्टोर, राशन डिपुओं जैसी योजनाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागेदारी तय करवाने, शहर की बेटियों को उनके कॉलेज, आईटीआई या दूसरे शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करने, स्कूल या कॉलेजों के विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक हेल्पलाइन की शुरुआत करने सहित प्रत्येक शहरवासी के विकास के लिए हर संभव कार्य करुगां।
हांसी में रेप पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, 12 वीं कक्षा की छात्रा है पीड़िता
Jind News Today: साढ़े दस लाख रुपये की धोखाधड़ी कर आरोपित दुबई फरार
Share this content: