Site icon KPS Haryana News

Hisar News Today : हिसार से सावित्री जिन्दल की भारी जीत, जश्न का माहौल, पूर्व मंत्री की हार, बांटे लड्डू


Hisar News Today: Savitri Jindal huge victory from Hisar, celebratory atmosphere

कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा दूसरे नंबर पर तो पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहै

Haryana News Today : हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार से जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल की जीत के बाद पूरे शहर में जश्न का माहौल है। चारों ओर लड्डू बंटे और लोगों ने खूब बधाइयां दीं। हिसार परिवार ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल की थाम पर खूब थिरके।  हिसार के चुनावी दंगल में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा दूसरे नंबर पर तो पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।


सावित्री जिन्दल ने कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा को पराजित किया। जीत के बाद उन्होंने मतदाताओं का धन्यवाद किया। इस दौरान उनके उनके बेटे सज्जन जिन्दल, कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिन्दल, बेटी सीमा जिन्दल समेत परिवार के अनेक लोग और बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।  


विधानसभा चुनाव के लिए जनता की प्रत्याशी के रूप में 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने के बाद सावित्री जिन्दल की ममतामयी और साफ-सुथरी छवि के साथ-साथ स्वच्छ और सुंदर हिसार के लिए काम करने के उनके वादे पर हिसार परिवार ने अपनी मुहर लगा दी। आज दोपहर बाद अंतिम दौर की मतगणना के बाद ही जिन्दल हाउस में समर्थकों का तांता लगने लगा। आतिशबाजी होने लगी, ढोल बजने लगे। धीरे-धीरे शहर भर के समर्थक जिन्दल हाउस में जुटने लगे। समर्थकों की बढ़ती भीड़ देख सावित्री जिन्दल ने जिन्दल हाउस प्रांगण में लोगों का धन्यवाद करने के बाद रोड शो के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुई। पूरे रास्ते समर्थक खुशी में नारे लगाते और झूमते नजर आए।


भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर जमा हुए कार्यकर्ता  
हिसार से बेशक निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल जीत गईं परंतु हरियाणा में भाजपा के पक्ष में परिणाम आते ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एकत्रित होकर पूर्व मंत्री  डॉ कमल गुप्ता के मलिक चौक स्थित आवास पर पहुंच कर एक दूसरे को लड्डू खिला कर बधाइयां दी व खुशी मनाई । कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में रुझान आते ही भारी संख्या में भाजपा प्रत्याशी के आवास पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। पूर्व मंत्री बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे व सभी को बधाइयां दे रहे थे।


दो बार मंत्री रहे भाजपा प्रत्याशी गुप्ता बोले
इस अवसर पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पसंद करते हुए भाजपा को अपना मत दिया है। प्रशासन में पारदर्शिता और मतदाताओं ने अपनी सूझ- बूझ का परिचय देते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता डर गई थी कि यदि हुड्डा सरकार आ गई तो फिर से प्रदेश में गुंडा राज स्थापित हो जाएगा।

 

Share this content:

Exit mobile version