Hisar News : person was attacked with sharp weapon for removing the Panchayat bull from the field
झोटे को खेत से निकालने को लेकर झगड़ा
Hisar Haryana News Today : हिसार जिले के आदमपुर मंडी के नजदीकी गांव ढाणी मोहब्बतपुर में पंचायती झोटे को खेत से निकालने को लेकर खेत के दो पड़ोसियों का आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति ने दूसरे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाली गलौच करने का विरोध करने पर गण्डास से हमला
आदमपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में ढाणी मोहब्बतपुर निवासी बलवंत सिंह ने बताया कि वो खेती बाड़ी का काम करता है और खेत में बनी ढाणी में पंचायती झोटा आ गया। वो उसे अपने खेत से निकालकर वापस गांव की तरफ करने लगा। इसी दौरान उसके खेत का पड़ोसी विनोद वहां पर पहुंच गया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो वो अपनी ढाणी से लोहे से बना हुआ गण्डासा लेकर आ गया। बलवंत सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि विनोद ने आते ही लोहे के गण्डास से उसके सिर व माथे पर वार कर दिया। झगड़े की आवाज सुनकर मेरी घरवाली किरण मौके पर पहुंची तो विनोद ने उसके साथ भी धक्का मुक्की की। जिससे उसके गले से सोने की चेन कहीं पर गिरकर गुम हो गई।
अस्पताल ले जाते समय रास्ता रोककर हमला
जब उसके परिजन मौके पर आते हुए दिखाई दिए तो आरोपित विनोद धमकी देते हुए अपना हथियार लेकर वहां से भाग गया। जब उसका भाई ओमप्रकाश उसे ईलाज के लिए आदमपुर के सरकारी अस्पताल में लेकर आ रहा था तो भूप सिंह, मुकेश कुमार व भाल सिंह ने उनका रास्ता रोककर फिर से हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से वो उनके चुंगल से निकलकर आदमपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आदमपुर थाना पुलिस ने बलवंत सिंह की शिकायत पर विनोद कुमार, भूप सिंह, भाल सिंह, मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CM नायब सैनी ने हिसार में खोला सौगातों का पिटारा, अग्रोहा मेडिकल में कैंसर अस्पताल बनाने में सरकार करेगी मदद
CM Nayab Saini opened the box : CM सैनी ने हिसार में खोला सौगातों का पिटारा, अग्रोहा मेडिकल में कैंसर अस्पताल बनाने में सरकार करेगी मथद
Hisar News : हांसी में युवक की हत्या, लाठी डंडों से पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Hisar News : हांसी में युवक की हत्या, लाठी डंडों से पीट पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.