Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar News Today : मय्यड़ बस स्टैंड पर पैदल जा रहे व्यक्ति की गाड़ी की टक्कर से मौत, पास के गांव का रहने वाला था मृतक

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar News Today: person walking on foot at Mayyar bus stand died after being hit by Vehicle, deceased was resident of Raipur village

Hisar News : हिसार दिल्ली हाईवे पर हिसार जिले के गांव मय्यड़ में बस स्टैंड की तरफ जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलती है पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित गांव मय्यड़ में पास कहीं गांव रायपुर का करीब 50 वर्षीय दिलबाग किसी कार्य से आया हुआ था। जब दिलबाग वापस अपने गांव जाने के लिए बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड की तरफ जा रहा था तो अज्ञात बहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दिलबाग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया तो ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नेशनल हाईवे पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सरवन करते हुए मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे सोमबीर के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज कर शनिवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक दिलबाग के तीन बच्चे हैं और वो मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था।

Leave a Comment