Hisar News Today: Dispute over breaking of hookah pipe, toll employee beaten to death
Hisar News Today : हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर बस्वाला के गांव बाडोपट्टी में वेल्डिंग की दुकान में बैठकर हुक्का पी रहे दो पक्षों में शनिवार देर रात को हुक्के की चिलम टूटने पर विवाद हो गया। बाडो पट्टी टोल पर कार्यरत 34 वर्षीय जसवंत पर पांच छह लोगों ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ठसे अधमरा कर गली में छोड़ फरार हो गए। स्वजन ने हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां जसवंत को कई टांके लगे हैं। बताया जाता है कि युवक जसवंत की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब साढ़े नौ बजे के लगभग कुछ युवा वेल्डिंग की दुकान में बैठकर हुक्का पी रहे रहे थे, इस दौरान किसी बात को लेकर हुक्का पी रहे युवकों में कहासुनी हो गई। एक युवक ने हुक्के की चिलम युवक के कान पर दे मारी। जिससे कि चिल्लम नीचे गिरकर टूट गई। बीच बचाव कर अन्य युवकों ने मामले को किसी तरह शांत करवाया। इसके बाद युवक अपने अपने घर चले गए।
आरोप हैं कि थोड़ी देर बाद पांच-छह लोगों ने किसी तेजधार हथियार से जसवंत पर हमला कर दिया। जसवंत गांव में स्थित बाडो पट्टी टोल पर कर्मचारी हैं रात को ड्यूटी करता है। रात को ही ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी बाइक पर निकला था। इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने उस पर किसी तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बरवाला थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा कि हमारे पास इस तरह की सूचना नहीं आई।
निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक में डूबने से श्रमिक की मौत
निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक में डूबने से श्रमिक की मौत | Worker dies after drowning in septic tank in house under construction
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.