Hisar News Today : शादी समारोह में डीजे पर गाना बदलने को लेकर बवाल, लाठी डंडों से हमला / Haryana News Today

Hisar News Today : शादी समारोह में डीजे पर गाना बदलने को लेकर बवाल, लाठी डंडों से हमला

0 minutes, 5 seconds Read

Hisar News Today: Chaos over changing song on DJ at wedding ceremony, attack with sticks

शादी समारोह में इन दोनों डीजे की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और डीजे पर गाने बजाने को लेकर आए दिन दंगा फसाद भी होता रहता है। हिसार जिले के गांव किरतान में शादी समारोह में Haryanvi DJ songs बदलने को लेकर डांस कर रहे युवाओं में झगड़ा हो गया और एक पक्ष में दूसरे पक्ष के युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हिसार सदर थाना पुलिस ने घायल युवक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिसार सदर थाना पुलिस को दिए बयान में किरतान निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार में उपरोक्त पते का रहने वाला हू और में 12 तक पढाई की हुई है। मैं आर्मी कि तैयारी करता दिनांक 16 नवंबर को मेरे गांव किरतान से मेरे दोस्त कि शादी मे आया हुआ था। मेरे साथ सन्दीप पुत्र माई लाल सिहं व सुरेन्द्र सिहं पुत्र जयसिहं भी आए हुए थे। बारात में गांव न्योली कला में गए और जब नाच रहे थे।

डीजे पर गाना बजाने को लेकर हमारे साथ मोची गांव के भारत बैनीवाल व अजय मोची व उनके साथ 7/8 अन्य लड़को ने हमारे साथ हाथा पाई की उसके बाद हमारा बिच बचाव हो गया। जब हम खाना खाकर गली मे निकले तो दौबारा हमारे ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया और सभी ने अपने अपने हाथो मे बिण्डे ले रखे थे फिर और हमने शोर किया तो काफि लोग आ गए। जिसके बाद सभी हमलावर युवक मौके से भाग गए। झगड़े की आवाज सुनकर मेरा भाई सन्दीप मौके पर पहुंचा और श साधन का प्रबन्ध करके हमारे को हिसार सरकारी अस्पताल हिसार दाखिल करवा दिया और यही पर डा. साहब ने हमारी मरहम पटटी की और सन्दीप को ज्यादा चोट होने के कारण रैफर कर दिया।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading