Hisar News Today: Body of three-year-old girl found in satrod village pond
घर के बाहर खेल रही तमन्ना सोमवार को दिनदहाड़े हो गई थी लापता
Hisar News : हरियाणा के हिसार शहर के सातरोड़ गांव के तालाब में मंगलवार की सुबह करीब 3 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। लड़की सोमवार की सुबह 11 बजे अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस हिसार पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को सातरोड़ खुर्द गांव का एक युवक तालाब के पास से गुजर रहा था तो उसने तालाब में बच्ची के शव को देखा। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी कुछ देर के बाद वहां पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मृतक बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक सातरोड़ निवासी सरजीत की 3 साल की बेटी तमन्ना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रही थी। खेलते खेलते वो अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी देर तक जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो उसके परिजन तमन्ना की तलाश में इधर-उधर तलासने लगे। लेकिन काफी तलाश करने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं चला।
उसके बाद परिजनों ने तमन्ना की गुमशुदगी की शिकायत हिसार पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । पुलिस ने गली व आसपास की जगह बच्ची की तलाश की। लेकिन देर रात तक पुलिस भी तमन्ना के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई और सुबह उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.