Hisar News Today: Attack on Adampur petrol pump by breaking car glass
हिसार जिले के आदमपुर खंड के गांव चुली कलां में पट्रोल पम्प पर गाड़ी के शीशे तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 युवको को नामजद करते हुए अन्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में दड़ौली रोड़ चुली कलां हरियाणा फीलिंग स्टेशन के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि 7 मार्च को रात्रि करीब 9 बजे एक मोटरसाइकिल पर 3 बदमाश किस्म के लड़के सवार होकर पेट्रोल पंप पर आये। उस समय पम्प पर उनका कर्मचारी विनोद कुमार था। मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने विनोद से बाइक में तेल डालने के लिए कहा। विनोद ने उन बदमाश किस्म के लड़के से कहा कि तेल खत्म है। इस पर उन लड़को ने विनोद के साथ बदतमीजी की व गालियां भी दी। उसने विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी कि वे पम्प को आग लगा देंगे व उसे जान से मार देंगे। विनोद ने इस बात को लेकर उसके पास फोन किया और उसने डायल 112 पर फोन किया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसी दौरान 4-5 मोटरसाइकिलों पर कुछ बदमाश सवार होकर आये जिनमें से एक अमित व दूसरा कुलदीप था। संदीप ने बताया कि उसका भांजा अनिल कुमार उस समय पट्रोल पम्प पर था और हमले के भय के कारण अपनी गाड़ी के अंदर छिप गया। उन्होंने अनिल को देख लिया और लोहे की राड़ से गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़कर गाड़ी के अंदर घुस गये एवं गाडी में रखे 9 हजार रुपए व मोबाइल फोन का चार्जर उठा लिया। बाद में पुलिस को आता देख वे मौके से भाग गये। पुलिस ने पेट्रोल पम्प मालिक की शिकायत के आधार पर गरवा, प्रदीप, अमित व कुलदीप को नामजद करते हुए अन्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पड़ोस वाली आंटी से प्यार की कहानी,
दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहिता को घर से निकाला,
हिसार के बरवाला में सीएससी संचालक पर कसौले से हमला,
नारनौंद कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.