Hisar News Today: 41 arrested including two prize criminals in murder case
हिसार पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत चलाया सर्च अभियान, चोरीशुदा तीन मोटरसाइकिल, अवैध पिस्तौल, गांजा बरामद
Haryana News : हिसार पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत एक सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में सम्बंधित थानों व चौकियों से पुलिस टीमों के अलावा सीआईए स्टाफ व एंटी नारकोटिक की टीमें भी शामिल रही। इस सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस की 46 टीमों का गठन किया गया। जिनमे पर्यवेक्षण अधिकारी, निरीक्षक सहित कुल 216 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने पीओ, बेल जंपर, अभियोगो में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालो और जुवारियों के ठिकानों पर रेड कर कार्रवाई की गई और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो की पहचान की गई।
सर्च अभियान के दौरान हिसार पुलिस ने हत्या के इनामी अपराधी, इनामी पैरोल जंपर व हत्या प्रयास के मामलों के 2 आरोपियों सहित विभिन्न अभियोग में 41 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।*
*आपरेशन आक्रमण में हिसार पुलिस* ने आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत कुल 16 अभियोग अंकित किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से हिसार पुलिस ने 4 अवैध पिस्तौल, 130 ग्राम गांजा और 387 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। इसके साथ ही मोटरसाइकल चोरी के 3 मामलों को सुलझाते हुए चोरी शुदा 3 मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने 2 उदघोषित अपराधियों की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की है।
अपहरण कर हत्या मामले में 5 हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने गांव धीरनवास निवासी सुनील का अपहरण कर हत्या मामले में 5 हजार के इनामी मुख्य आरोपी गांव धीरनवास निवासी अजीत उर्फ जीतू को थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 148/149/323/341/365/307/506/302/201 के तहत अंकित अभियोग संख्या 808 दिनाक 22.07.2023 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजीत उर्फ जीतू ने 21.07.2023 की रात्रि को पुरानी रंजिश के चलते अपने दोस्तो वीरेंद्र, सुभाष, सरवन, संजय व अन्य के साथ मृतक सुनील का अपहरण कर उसे गंभीर चोटें मारी थी। जिस कारण उसकी मृत्यु गई। मर्तक सुनील और आरोपी अजीत और जीतू की पहले आपस में दोस्ती थी और बाद में किसी बात पर इनकी अनबन हो गई । इसी रंजिश में अजित उर्फ जीतू ने वीरेंद्र व अन्य के साथ सुनील पर जानलेवा हमला कर उसे चोटे मारी। गौरतलब है कि इस मामले में थाना सदर हिसार में गांव धीरनवास निवासी सुमित उर्फ बादल की शिकायत पर आठ नामजद व अन्य लोगों पर हत्या प्रयास, मारपीट, धमकी, हत्या, अपहरण व शव खुर्द-बुर्द करने के आरोप में अभियोग अंकित किया गया था।
5000 रुपए का इनामी पैरोल जंपर गिरफ्तार
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने 5000 रुपए की इनामी पैरोल जंपर पटेल नगर हिसार निवासी विनोद को गिरफ्तार किया है। जिसे माननीय अदालत ने कोविड 19 के दौरान 30.04.2020 को 03.10.2021 तक पैरोल पर रिहा किया। जो पैरोल का समय पूरा होने उपरांत वापस जेल नही गया। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन हिसार में हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स (टेंपरेरी रिलीज) एक्ट के तहत 13 अक्टूबर 2021 को अभियोग अंकित किया गया। जिसमे आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 5 हजार रुपए का इनामी पैरोल जंपर है। आरोपी पर 21 जून 2024 को 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
लेन ड्राइविंग नियम की अवहेलना पर किए 18 वाहन चालकों के चालान
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान हिसार पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से जिले के मुख्य मार्गों के अलग-अलग स्थानों पर की गई चैकिंग के दौरान लेन ड्राइविंग नियम की अवहेलना करने पर 18 वाहन चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किए। ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग और गलत दिशा में ड्राइविंग को लेकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।
ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना, चौकी प्रभारी व अपराध यूनिटों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में गहनता से जांच करें। वहां कोई आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति मिले तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। समय समय पर जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662- 237150 पर पुलिस को सूचित करें।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.