Hisar News Today : फर्जी दस्तावेजों से जमानत करवाने के मामले में 4 गिरफ्तार

Img 20250117 wa0005

Hisar News Today: 4 arrested in the case of getting bail with fake documents

 

हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक श्री सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाने के मामले में चार आरोपियों गांव उकलाना निवासी राजेश उर्फ राजा, भिरानी हनुमानगढ़ राजस्थान निवासी विनोद, गांव उकलाना निवासी जितेंद्र उर्फ छल्ला और मदनपुरा निवासी नरेश को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने 31 जनवरी 2023 को थाना आजाद नगर में दर्ज हत्या प्रयास मामले में आरोपी मंगाली सूरतिया निवासी रवि उर्फ रवि कुमार की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अदालत से जमानत करवाई थी। जिसके बारे में एडिशनल सेशन जज के रीडर की शिकायत पर थाना सिविल लाइन हिसार में 7 जनवरी 2025 को सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने आधार कार्ड तैयार कर और फर्जी तरीके से जमीन के कागजात तैयार कर हत्या प्रयास मामले के आरोपी रवि की जमानत करवाई। आरोपी विनोद पिछले 3 साल से हिसार कोर्ट में मुंशी का काम करता है इसी ने जमानतनामा तैयार किया था। आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment