Hisar News Today: 1000 rupees extorted from tractor-trolley driver by posing as fake police personnel
Hisar News in Hindi : हिसार मिर्जापुर रोड़ पर रात को ट्रैक्टर-ट्राली चालक परमजीत से दो युवकों ने नकली पुलिसकर्मी बनकर एक हजार रुपये वसूल लिए। युवकों ने जब अन्य ट्रैक्टर-ट्राली चालकों को रुकवाया तो शक हुआ। शक होते ही एक युवक डिजायर कार समेत मौके से भागने में सफल हो गया। जबकि धांसू गांव के विनोद को ट्रैक्टर चालकों ने मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव डोभी निवासी परमजीत ने पुलिस को बताया कि वह अपने ट्रैक्टर-ट्राली में पराली भरकर गांव डोभी गोशाला लेकर जाता है। सोमवार रात को करीब 12 बजे वह अपने सहायक मुकेश के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में पराली लेकर गांव खरकड़ी से डोभी गोशाला जा रहा था। रास्ते में गांव मिर्जापुरा रोड पर पेट्रोल पंप के पास रात करीब तीन
बजे एक लाल-नीली बत्ती लगी कार खड़ी थी। जब वो कार के पास पहुंचे तो सादे कपड़ो खड़े एक युवक ने ईशारा कर ट्रैक्टर को रुकवाया और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। उसने फोन में लाइसेंस दिखाने की बात कही तो युवक ने मना कर दिया। युवक ने उसे कहा कि गाड़ी में बैठे साहब चालान करेंगे। अगर तुम इंट्री करवाओगे तो मैं साहब को कहकर छुड़वा दूंगा। चालान का डर दिखाकर युवक ने एक हजार रुपये वसूल लिए। कार के अगले शीशे पर पुलिस भी लिखा था।
पीड़ित का कहना कि तभी 4-5 अन्य ट्रैक्टर पराली लेकर आ गए। युवकों ने उनको भी रोककर पैसे ले लिए। उस वक्त उन पर जब युवकों पर नकली पुलिस होने का शक हुआ तो डायल 112 पर फोन कर दिया। इस पर दोनों युवक भागने लगे तो उन्होंने अपने आपको साहब बताने वाले युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। भागने वाले की पहचान धान्सू के विपिन के रूप में हुई है।
कालवा गांव में शादी समारोह में कहासुनी, नारनौंद क्षेत्र के CSC Centre संचालक से मारपीट
पत्नी और मां से भी मारपीट, नारनौंद क्षेत्र के गांव में आकर की मारपीट, हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती
कालवा गांव में शादी समारोह में कहासुनी, नारनौंद क्षेत्र के CSC Centre संचालक से मारपीट
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.