Hisar News Today: Young man and woman jump in front of train in Hansii
रामायण रेलवे फाटक के पास युवक युवती ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग
हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव रामायण रेलवे फाटक के पास एक युवक-युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है या नहीं कोई अन्य कारण है इसका भी खुलासा नहीं हुआ है। रेलवे पुलिस हांसी पुलिस के सहयोग से इस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। क्योंकि दोनों के शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
जीआरपी पुलिस को मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि दिल्ली सिरसा रेल मार्ग पर गांव रामायण रेलवे फाटक के पास एक युवक और एक युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ट्रेन से कटने के कारण युवक का एक पांव और आधा चहेरा भी कट गया है। लड़की की उम्र देखने से 22-23 वर्ष तथा लड़के की उम्र 25-26 साल की लग रही है। पुलिस ने दोनों की शिनाख्त के लिए आसपास के एरिया में संपर्क किया। लेकिन उनकी सेनाकत नहीं हो पाई और ना ही उनके पास से ऐसा कोई कागजात मिला जिससे उनकी पहचान करने में आसानी हो।
पुलिस का मानना है कि दोनों आसपास के एरिया के हो सकते हैं क्योंकि उनके पास या आसपास के एरिया में कोई भी लावारिस साधन भी खड़ा नहीं मिला। पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.