Hisar News Today : 2 bike riders arrested with a bag full of weapons.
इंदौर से दो लाख रुपए में खरीदे अवैध हथियारों सहित हिसार में दो गिरफ्तार
हरियाणा न्यूज हिसार : सीआईए वन की टीम ने मय्यड़-खरड़ मार्ग से बाइक पर बैग लेकर आए दो युवकों को काबू कर 8 अवैध पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी सोनू को पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी सोनू से आगामी पूछताछ की जा रही है आखिर हथियारों की खेप कहां से आई और कहां पर खपाने की तैयारी थी। मामले में आखरी कड़ी तक पहुंचा जाएगा।
सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान खरड़ अलीपुर – मय्यड़ रोड़ मौजूद थी कि खरड़ अलीपुर की तरफ से एक काले रगं की मोटरसाइकिल पर दो युवक आए दिखाई दिए जो सामने से पुलिस गाड़ी को आता देख अचानक से वापिस खरड़ अलीपुर की तरफ जाने लगे तो मोटरसाईकिल अचानक बंद हो गई। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हे मोटरसाइकिल और पिट्टू बैग सहित काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम बैराण, भिवानी निवासी कुलदीप और ओबरा, भिवानी निवासी सोनू बताया। नियमनुसार कार्रवाई करते हुए तलाशी लेने पर उक्त के कब्जे से पिट्टू बैग में 6 अवैध पिस्तौल .32 बोर, 1 अवैध पिस्तौल .312 बोर और 1 अवैध पिस्तौल .315 बोर कुल 8 अवैध पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध पिस्तौल और मोटरसाइकल को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों कुलदीप और सोनू के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है।
क्या है इतनी पिस्तौलें लाने का मकसद
शहर में फायरिंग कर व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में वैसे ही माहौल गर्म है। जिसके चलते पुलिस ने शहर की चौकसी बढा रखी है। ऐसे में दो युवकों का इतनी पिस्तौलें लाने का क्या मकसद है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मकसद जानने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
आरोपियों की अपराधिक पृष्ठ भूमि
सीआईए इंचार्ज ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उपरोक्त दोनों आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि रही है। आरोपी सोनू हत्या और कुलदीप दुष्कर्म के मामले में भिवानी जेल में बंद थे। वही इनकी दोस्ती हुई। सोनू ने 2014 में अपने ही गांव के एक युवक की हत्या की थी। जिसमे यह भिवानी जेल में बंद था और कुलदीप दुष्कर्म के मामले में भिवानी जेल में बंद था। अभी ये दोनो आरोपी माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा थे।
मध्य प्रदेश से खरीदे अवैध हथियार
उन्होंने बताया कि आरोपियों से अवैध हथियार बारे पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अवैध हथियार लगभग 15 दिन पहले ही मध्यप्रदेश के इंदौर से लगभग 2 लाख रुपए में खरीद कर लाए है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन पर लगे मुकदमों में गवाहों को डराने के लिए इनका उपयोग करने वाले थे।
मामले में आखरी कड़ी तक की जाएगी जांच :- दीपक सहारन
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा है कि आरोपी सोनू को पेश अदालत कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी सोनू से आगामी पूछताछ की जा रही है आखिर हथियारों की खेप कहां से आई और कहां पर खपाने की तैयारी थी। मामले में आखरी कड़ी तक पहुंचा जाएगा। हिसार पुलिस लगातार अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चला रही है। हिसार पुलिस ने वर्ष 2024 में अब तक आर्म्स एक्ट के तहत 60 अभियोग अंकित कर 75 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। जिनसे 60 अवैध हथियार, 103 कारतूस और 5 मैगजीन बरामद की है। हिसार पुलिस की आमजन से अपील है कि अगर आपके अवैध हथियार रखने वालो के बारे में कोई भी सूचना हो तो डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662- 237150, 88140- 57100 और 88140- 58100 पर दे ।
खास खबर भी पढ़ें :-
Hisar News Today शव ले जाने को लेकर मायका और ससुराल पक्ष में नोंक-झोंक,
झज्जर जेल से जमानत पर आया बैंक मैनेजर हांसी से फरार, केस दर्ज,
एक आइडिया कारोबार आपको कर सकता है मालामाल, मिलेंगे 25 लाख रुपए ,
Hansi News: कनाडा का टूरिस्ट वीजा लगवाने के नाम पर ठगी, युवक से करीब 92000 रुपए ठगे,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.