Hisar News Today: Special staff police team caught motorcycle thief gang
Hisar News : पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में
कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हिसार में अलग अलग जगह से चोरी शुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी :-
- प्रवीण पुत्र राजमल वासी तलवंडी राणा, उम्र 23 वर्ष।
- सनी उर्फ नेपाली वासी हसनगढ़ हाल तलवंडी राणा, 19 वर्ष।
- शिवम् उर्फ सीमिया पुत्र रणसिंह वासी तलवंडी राणा, 21 वर्ष।
- साहिल पुत्र इंदरजीत वासी तलवंडी राणा, 22 वर्ष।
पुलिस उप अधीक्षक श्री सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम कल 14 जनवरी को गश्त के दौरान एयरपोर्ट चोक पर मौजूद थी कि उसी समय हाँसी की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो नौजवान लङके आते दिखाई दिए, जो पुलिस टीम को देख अचानक से मोटर साईकिल सहित वापस भागने लगे। जिन्हें शक के आधार पर मोटरसाइकिल सहित काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम प्रवीण पुत्र राजमल वासी तलवन्ङी राणा और सनी उर्फ नेपाली पुत्र रमेश वासी हसनगढ हाल तलवंडी राणा बताया। मोटरसाइकिल की जांच में पाया कि मोटरसाइकिल के आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के कागजात बारे पूछताछ करने पर वे कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। पुलिस रिकॉर्ड में मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर चेक करने पर उक्त मोटरसाइकिल की चोरी बारे 31 अक्टूबर को थाना सदर हिसार में अभियोग अंकित पाया गया। बरामद मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। - आरोपियों ने गिरोह बना चुराई मोटरसाइकिल।
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से की गई पूछताछ में सामने आया कि उक्त आरोपी प्रवीण और सनी ने बताया कि ये अमित पुत्र सतबीर वासी मलाहपुर , शिवम् उर्फ सीमिया और साहिल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराते है। अमित पुत्र सतबीर हिसार में अलग अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी करता और इन्हें देता। फिर ये चारों आरोपी उन मोटरसाइकिल नंबर प्लेट हटा उन्हें बेचने के इरादे से छिपा देते। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा 13 मोटरसाइकिल बरामद की है। जिन्हें इन्होंने एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में छिपा रखे थे जहां से पुलिस ने चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद किए है। मामले में पांचवां आरोपी अमित वासी मलाहपुर को मोटरसाइकिल चोरी के मामले HAU चौकी पुलिस ने अभियोग संख्या 741 दिनांक 2 नवंबर 2024 में 6 नवंबर 2024 को जेल में बंद करवाया है।
आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि।
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने बताया कि आरोपियों की अपराधिक पृष्ठभूमि रही है। आरोपियों पहले भी लड़ाई झगड़े और चोरी की वारदातों में शामिल रहे है। जिन वारदातो के बारे इन पर अभियोग अंकित है। आरोपी मोटरसाइकिल चोरी उपरांत उन्हें औने पौने दामों में बेच देते। बरामद सभी मोटरसाइकिल इन्होंने बेचने के इरादे से चोरी कर छुपा रखे थे। सभी आरोपी दसवीं कक्षा तक पड़े लिखे है और मेहनत मजदूरी करते है। - आरोपियों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। इन्हें आज पेश अदालत किया जाएगा।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.