Hisar News Today: Dispute over construction of house in Sudama Nagar Hisar, youth stabbed
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के सुदामा नगर में मकान निर्माण के विवाद को लेकर वीरवार शाम को आकाश नामक युवक को छुरी मारकर घायल कर दिया गया। एचटीएम थाना पुलिस ने इस संबंध में घायल के चाचा संजय व उसके तीन अन्य परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सुदामा नगर के आकाश ने पुलिस को बयान देकर कहा कि मैं प्राईवेट काम करता हूं। मैं वीरवार शाम को करीब 7 बजे सुदामा नगर स्थित अपने निर्माणाधीन मकान को देखने गया था। मेरा चाचा संजय, चाची आशा और उनके बेटे अरुण, पारस व एक अन्य व्यक्ति निर्माणाधीन मकान के आगे आए। वे बोले कि तुम निर्माण कोशिश की तो वे तैश में आ गए और मेरे को पीटने लगे। संजय और पारस ने ईंट उठाकर मेरे सिर व अन्य जगह पर मारी।
अरुण व अन्य लड़के ने मेरे को छुरी मारी। अरुण की छुरी मेरे पेट व अन्य लड़के की छुरी मेरे सिर में लगी। उसके बाद मैं नीचे गिर गया और पारस ने अरुण से छुरी लेकर मेरे सिर में मारी। बाद में वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। हमलावर जाते- जाते मुझे धमकी दे गए कि निर्माण बन्द नहीं करवाया तो तुम सबको जान से मार देंगे। उसके बाद मेरे परिवारजन मौके पर आ गए और मुझे ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाए। एच.टी.एम. थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।
आज के मुख्य समाचार: –
जींद में एक महीने पहले की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ी,
करनाल फायरिंग मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले गिरफ्तार,
Jind News Hindi: धोखाधड़ी कर बुजुर्ग से ठगी सोने की अंगूठी,
नारनौंद एरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद ,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.