Hisar News Today: Argument between the maternal and in-laws side over taking the dead body
सूर्यनगर में हत्या का मामला : पति सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज
हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतका सुमन के मायके व ससुराल पक्ष के लोग बहस करते हुए। |
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार के सूर्यनगर की विवाहिता सुमन (36) की गला दबाकर हत्या करने के मामले में बुधवार को सिविल अस्पताल परिसर में शव ले जाने को लेकर मायका पक्ष व ससुराल पक्ष के लोगों के बीच नोंक-झोंक हुई। बाद में पोस्टमार्टम के बाद मायका पक्ष शव ले गया। आरोपियों की गिर तारी की मांग को लेकर युवाओं ने सातरोड़ खुर्द गांव के मंदिर के पास दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया। उन्होंने एंबुलैंस सड़क के बीच में खड़ी करवा दी। मगर बुजुर्गों ने युवाओं को समझाया तो वे शव लेकर घर पहुंचे। बाद में शव का अंतिम संस्कार किया गया। एचटीएम थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में मृतका के पिता रामकुमार के बयान पर पति सुरेश समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
सिविल अस्पताल में बुधवार को सुबह मृतका के परिजन शव लेने मोर्चरी के बाहर पहुंचे। कुछ देर बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोग भी भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच शव ले जाने को लेकर नोंक-झोंक हुई। मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष से कहा कि जब तक सुमन जिंदा थी, तुम्हारी पुत्रवधू थी। अब हत्या ही कर दी है तो तुमको शव ले जाने का कोई अधिकार नहीं रखते हो। वहां काफी देर दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोंक होती रही। बाद में ससुराल पक्ष के लोग मोर्चरी के आगे से चले गए। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर करीब एक बजे मृतका के मायके वाले एंबुलैंस में शव लेकर सातरोड़ गांव के लिए रवाना हुए।
दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे जाम करने का प्रयास किया
मोर्चरी से शव लेने के बाद काफी तादाद में अस्पताल में पहुंचे युवाओं ने गांव सातरोड के मंदिर के पास दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे मेन रोड़ पर एंबुलेंस सड़क के बीच में खड़ी कर जाम लगाने का प्रयास किया। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे । वहां मौजूद बुजुगों ने युवाओं को समझाया। उसके बाद युवा शव लेकर घर पहुंचे और बाद में गांव के श्मशानघाट में शव का अंतिम संस्कार किया।
यह है सारा मामला
सातरोड खुर्द के रामकुमार ने बताया था कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। बेटी सुमन की शादी 7 मार्च 2009 में सूर्यनगर के सुरेश कुमार के साथ की थी। कुछ समय से पति, सास और ससुर छोटी-छोटी बातों को लेकर सुमन को परेशान करते थे। बेटी ने 15 दिन पहले फोन कर बताया था कि ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं। उसके बाद घर आने के बाद बेटी ने बताया कि ससुराल वाले कार की मांग कर रहे हैं। मेरा बेटा राजेश 30 जून को अपनी बहन को उसकी ससुराल में छोड़ आया। सोमवार रात 11.15 बजे दामाद सुरेश ने राजेश को फोन कर बताया कि सुमन को संभाल लो और फोन काट दिया। सूचना मिलने पर सुमन के पास पहुंचे तो उसे फर्श पर लेटा रखा था। आरोप है कि सुमन की गला दबाकर हत्या की गई है। एचटीएम थाना पुलिस ने परिजनों के बयान पर पति सुरेश, सास सुनहरी, ससुर सज्जन सिंह और ननद नैंसी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
खास खबर भी पढ़ें :-
झज्जर जेल से जमानत पर आया बैंक मैनेजर हांसी से फरार, केस दर्ज,
एक आइडिया कारोबार आपको कर सकता है मालामाल, मिलेंगे 25 लाख रुपए ,
Hansi News: कनाडा का टूरिस्ट वीजा लगवाने के नाम पर ठगी, युवक से करीब 92000 रुपए ठगे,
Hisar News Today, हथियारों से भरा बैग सहित बाइक सवार 2 युवक दबोचे,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.