Hisar News Today: Liquor shop salesman beaten up, cash snatched while trying to drive over him with a car
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: सातरोड कलां गांव के एक शराब ठेके से फाग वाले दिन कुछ युवकों ने बीयर खरीदी। फिर बीयर के आधे रुपए नहीं दिए। बाद में बीयर खरीदने वालों ने रात को ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन राजपाल के साथ मारपीट कर 2500 रुपए की नकदी छीन ली और उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। सदर थाना पुलिस ने इस बारे में अमन, नुकुल व अन्य के खिलाफ छीना-झपटी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![]() |
Tagore School Narnaund |
फतेहाबाद निवासी राजपाल ने पुलिस को बयान देकर बताया कि वह चार महीने से सातरोड कलां गांव के शराब ठेके पर सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। फाग वाले दिन कुछ युवक बीयर खरीदने आए। उन्होंने बीयर खरीदने के बाद 1000 रुपए दे दिए। बकाया 1160 रुपए मांगे तो देने से इन्कार दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मैं बाद में रात को साथी आशीष के साथ ढाबे पर खाना खाने के बाद ठेके पर लौट रहा था।
हम रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो एक कार आई। कार अमन चला रहा था। उसने कार से नीचे उतरकर मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और 2500 रुपए की नकदी छीन ली। उसने कार चढ़ाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने इस संबंध में हत्या प्रयास, मारपीट, छीना-झपटी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Haryana News Today: रंग लगाने को लेकर सिरसा में खूनी संघर्ष, विरोध में दुकानें रही बंद
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के बाद छात्रों के दो गुट भिड़े
Jind News Hindi, jind Murder News ,
हिसार पुलिस का एक्शन प्लान: जुआ खेलते व सट्टेबाजी करते 10 काबू, करीब 80 हजार रुपए की नगदी बरामद ,
Narnaund News ,
Barwala Hisar News ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.