Hisar News Today : रिहा होते ही किसान पहुंचे SDM कार्यालय, एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों ने की नारेबाजी

0 minutes, 21 seconds Read

Hisar News Today: Farmers reached SDM office as soon as they were released, farmers raised slogans after reaching SDM office.

सीजन में अनाज मंडी में किसी भी पार्टी को रैली की परमिशन ना दी जाऐ

12%20HSR%2014 Hisar News Today : रिहा होते ही किसान पहुंचे SDM  कार्यालय, एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों ने की नारेबाजी

एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते किसान। 


सवेरा न्यूज / सुनील कोहाड़

हिसार की ताजा खबर : पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली बरवाला मंडी में थी किसानों ने भारी रोष प्रकट किया तो पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत से रिहा होने के तुरंत बाद किसान एसडीएम कार्यालय बरवाला पहुंच गए और एसडीएम व प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। किसानों ने गेट के सामने बैठकर धरना शुरु कर दिया तो एसडीएम तुरंत ही वहां पर पहुंच गए।

12%20HSR%2015 Hisar News Today : रिहा होते ही किसान पहुंचे SDM  कार्यालय, एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों ने की नारेबाजी
बरवाला के एसडीएम को अनाज मंडी में रैली की परमिशन ना देने के लिए ज्ञापन सौंपते हुए किसान।

 किसान नेताओं ने कहा कि किसानों की अनाज की अनाज से भरी ट्रालियां क्यों रोकी गई। गेहूं बेचने वाले किसान-मजदूरों को भी गिरफ्तार किया गया। गेहूं का सीजन चला हुआ है और सत्ताधारी पार्टी की रैली के लिए मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद भी किसानों के गेहूं के डेर खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हंै। बीजेपी के नेताओं की गाडिय़ों ने सैंकड़ों क्विंटल गेंहू खराब कर दी। नेता और पुलिस की गाडिय़ां गेहूं की डेरियों के ऊपर से दौड़ रही हैं। किसान नेताओं ने कहा कि गेहूं के सीजन में अनाज मंडी में किसी भी पार्टी को रैली की परमिशन ना दी जाए। वरना संयुक्त किसान मोर्चा बड़ा आंदोलन करेगा। इसके बाद किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। 

इस अवसर पर राजू भगत सरसौद, जितेंद्र बूरा, संजय बूरा,सोनू बोबुआ, बलवान बैनीवाल, विरेंद्र नैन, सिला नम्बरदार, रमेश बोबुआ, सत्यनारायण कौहाड, सुरजमल डाढ, कृष्ण डाढ, रोहतास डाटा, धर्मबीर ब्याना खेड़ा, सत्यवान डाटा, सतीश घिराय, दशरथ मलिक, कुलदीप खरड़, गुड्डी न्याणा, सरोज न्याणा, बलवान लोहान नारनौद, नवीन खानपुर, प्रकाशा गुराना, सुंदर पनिहारी इत्यादि किसान नेताओं को रैली खत्म होने पर पुलिस हिरासत से रिहा होकर पहुंचे एसडीएम कार्यालय। 

ये खबरें भी पढ़ें:- 

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading