Hisar News Today: Dead body of youth found soaked in blood in the soil
हरियाणा न्यूज हिसार : सूर्य नगर पुल हिसार के पास सूर्य नगर निवासी अनुराग (26) का मिट्टी में खून से लथपथ हालात में सोमवार करीब नौ बजे शव मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने स्वजन के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार अनुराग दवाई फैक्टरी में काम करता था। रविवार सुबह अनुराग घर से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद वो वापस नहीं लौटा। स्वजन ने उसकी हर संभव स्थान पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सोमवर सुबह सूर्य नगर चौकी पुलिस को सूचना मिली कि सूर्य नगर पुल के पास एक युवक का शव मिट्टी से लथपथ हालात में पड़ा है।
सूर्य नगर चौकी इंचार्ज हरिश कुमार मौके पर पहुंचे। शव को सिविल अस्पताल में भिजवाया। जब स्वजन को शव मिलने की सूचना मिली तो वो सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां शव देखने के बाद मृतक की पहचान अनुराग के रूप में हो पाई।
इसके बाद पुलिस ने स्वजन के बयान पर इतफाकिया कार्रवाई की। देर शाम को पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि अनुराग की कमर पर चोट के निशान है। इसके बाद पुलिस ने डाक्टर की राय पर हत्या केस दर्ज कर लिया है।
खास खबर पढ़ें :-
अजीब संयोग: कारगिल शहीद का जन्मदिवस और शहादत दिवस 9 जून ,
Rohtak ki News: रोहतक में गोली मारकर युवक की हत्या, सोमवार शाम को खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला शव ,
Hisar News Today: अफीम तस्कर को 10 साल की कैद व ठोका 1 लाख रुपए जुर्माना,
Hansi News: पीएनबी बैंक के एटीएम को तोड़ा,
Hansi News: चपरासी और माली संभालते हैं क्लर्क का काम, EO ने क्लर्क को लगाई फटकार,
गंगवा गांव के पास हादसा, सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की मौत ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.