Hisar News Today: Attack inside the house over minor dispute
हरियाणा न्यूज/हिसार: हिसार के शिव नगर में पड़ोसी के घर में बैठे एक युवक और उसके साथी पर मामूली कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने घर में घुसकर लोहे के पाइप और ईंटों से हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल साधु के बयान पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस को दी शिकायत में हिसार के शिव नगर निवासी साधुराम ने बताया कि मैं ट्रक पर हैल्पर का काम करता हुँ। मैं सुबह मै कृष्ण कुमार पुत्र चुन्नी राम वासी कालु खटाना के किराये दार शिवनगर हिसार के घर पर बैठे हुए थे । उसी दौरान वहां पर सुरेश प्रसाद, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, रोशनी तथा राजकुमार इसके अलावा लाका व पाली ने अचानक कृष्ण (कालु खटाना) के घर मे घुस और उस समय प्रवीण के हाथ मे लोहा पाईप तथा अन्य हाथ मे ईट, रोडे व खाली हाथ थे जिन्होने आते ही मेरे तथा कृष्ण के उपर हमला कर दिया। जिससे मेरे सिर मे ईंट लगी तथा ताल घुसे से मारने लगे, जिसे कृष्ण कुमार व मेरे को काफी चोटे आई है जिसके बाद पडौसियो ने शोर सुनकर हमारा बीच बचाव किया। उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए।
मेरे भाई सतपाल ने हमें ईलाज के लिए सरकारी हस्पताल हिसार भर्ती करवाया। पुलिस ने सुरेश, पवन, प्रवीण, रोशनी, राजकुमार, लाखा वा पाली के खिलाफ साधुराम व कृष्ण कुमार पर हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भी पढ़ें नीचे दी गई लाइन पर टच करें :-
जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, दो ट्रेनें आपस में भिड़ी,
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें,
Hisar News Today: गली में सैर कर रही महिला के गले से सोने की चेन झपट ले गए बाइकर्स,
हांसी के नामचीन मलिक अस्पताल के डॉ जेपी मालिक नहीं रहे,
मुम्बई मे छाया करसिंधु का छोरा, सौभाग्यवती भव-2 सांझा सिंदूर सीरिलय में आएगा नजर,
Jind News Today: युवती का एटीएम कार्ड बदलकर लगाया हजारों का चूना, भाई का एटीएम कार्ड लेकर गांव से जींद गई थी युवती ,
Narwana News Today: नरवाना में सब्जी मंडी के प्रधान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज, पूरा घटनाक्रम जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,
Hisar News Today: बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की फसल नष्ट, कहने पर भतीजों व छोटे भाई की पत्नी से मारपीट,
किसानों के लिए खरीफ फसलों का बीमा बना जी का जंजाल, बीमा कंपनी क्लेम देने को तैयार नहीं,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
0 Comments