Hisar News Today : Case registered against farmers who came to protest against BJP candidate Ranjit Singh Chautala
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
नारनौंद : भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ( bjp candidate Ranjit Singh) का 11 अप्रैल को विरोध करने के लिए एकत्रित हुए किसानों पर नारनौंद पुलिस ( narnaund police) ने 107/150 व 107/151 के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसके तहत शनिवार को 8 किसानों को गिरफ्तारी के नोटिस थम आए गए हैं। इसके बाद किसानों को पता चला कि प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें किसान बलवान लोहान, राजकुमार नंबरदार, मास्टर सतबीर सिंह, ओमप्रकाश, बीरा फौजी, मंगल, राकेश व विजयपाल माजरा इत्यादि किसानों को एसडीएम कोर्ट में पेश होने के नोटिस दिए गए हैं।
![]() |
किसानों को दिए गए एसडीएम कोर्ट के नोटिस। |
बता दे कि 11 अप्रैल को नारनौंद की जाट धर्मशाला में चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता मीटिंग लेने के लिए पहुंचना था। जिसको लेकर सुबह से ही किसान रणजीत चौटाला से सवाल पूछने के लिए एकत्रित हो गए थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो भारी पुलिस बल के साथ डीएसपी राज सिंह लालका मौके पर पहुंच गए थे। किसानों को समझा कर सड़क से दूर किया तो किसानों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी। पुलिस ने किसानों को दूर जाने की चेतावनी दी लेकिन किसान नारेबाजी करते रहे तो पुलिस ने किसानों को जबरदस्ती से हिरासत में लेकर हांसी पुलिस लाइन ( police line Hansi ) ले जाया गया था। उसके बाद 11 अप्रैल को रात करीब 9 बजे सभी किसानों को रिहा कर दिया गया था।
किसानों ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है आज किसान नेताओं से सवाल भी नहीं पूछ सकता। सभी किसान भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि सवाल पूछने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं। लेकिन इस तानाशाह सरकार में किसानों व मजदूरों की आवाज को दबाया जा रहा है। प्रदेश के किसान व मजदूर वोट की चोट से सरकार से बदला लेने का काम करेंगे।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.