Hisar News Today: Livestock worth lakhs of rupees stolen from Bayana Khera and Talwandi Rana village
ब्याना खेड़ा गांव से भेड़ चोरी
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
पुलिस को दी शिकायत में गांव ब्याना खेड़ा निवासी विकास ने बताया कि 25 अप्रैल की रात को वो अपनी सभी भेड़ों को उनके बाड़े में बंद कर अपने परिवार सहित मकान में सो गया था। जब सुबह उठा तो देखा कि उसकी 28 भेड़े गायब हैं। उसने तुरंत आसपास पता किया तो पता चला कि 26 अप्रैल की अलसुबह एक स्कार्पियो गाड़ी व एक अन्य गाड़ी में सवार होकर 3-4 अज्ञात लोग आए थे और वो ही उसकी भेड़ों को गाड़ी में भरकर ले गए। जिनकी कीमत करीबन 4 लाख रूपए है। बरवाला थाना पुलिस ने विकास की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तलवंडी राणा से चाचा भतीजे की भैंस व कटड़ी चोरी
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
हिसार चोरी की खबर : तलवंडी राणा के खेतों में बनी भैंस डेयरी से दो भैंसें व दो कटडिय़ों को अज्ञात चोर चोरी कर मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव तलवंडी राणा निवासी संजय पुत्र मोहन लाल ने बताया उसने खेत मे एक गाय भैंसों की डेयरी बनाई हुई है और मेरे साथ लगते खेत में ही उसके चाचा मूलाराम ने भी दुध डेयरी बनाई हुई है। संजय ने बताया कि 26/4/2024 को वो और उसका चाचा मूलाराम करीब 7 बजे शाम को अपने पशुओं को डेयरी में अंदर बांधकर खेत से घर आ गये थे। जब 27/4/2024 सुबह 6 बजे मै व मेरा चाचा खेत मे डेयरी पर गये तो देखा की हमारे दोनो की डेयरी से एक-एक भैस और एक कटडी गायब मिली। हमने आसपास काफी तलाश की तो पता चला की कोई ना मालूम अज्ञात चोर रात के समय मेरी एक भैंस व एक कटडी व एक भैंस चाचा की चोरी करके ले गए है। पुलिस ने संजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंदिर का ताला तोड़ मंदिर के दानपात्र से नगदी चोरी
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
हिसार की ताजा खबर : आजाद नगर थाना एरिया के गांव स्याहड़वा के मंदिर से अज्ञात चोर मंदिर के मैंन गेट का ताला तोड़ अंदर रखे दानपात्र से नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गया। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में स्वाहड़वा के श्याम मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 26-27 अप्रैल की रात को सुबह करीब तीन बजे कोई अज्ञात चोर मंदिर के मैंन गेट का ताला तोड़ अंदर घुस गया और अंदर रखे दानपात्र का भी ताला तोडक़र उसमें दान किए गए करीब 22 हजार रूपए चोरी कर मौके से फरार हो गया। सुबह जब मंदिर गए तो वारदात का पता चला। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत तुरंत ही पुलिस को दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.