Hisar News Today: Protesting against molestation of sister, miscreant attacked the brother
हरियाणा न्यूज हिसार : बारह क्वार्टर एरिया के एक मोहल्ले में शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे एक युवती के साथ पड़ोसी छेड़छाड़ करने लगा। कुछ दूरी पर खड़े युवती के भाई ने आपति जताई तो मनचले युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। एच.टी.एम. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन युवक ने बताया कि मेरी बहन पड़ोस में गई हुई थी। हमारा कोई आपसी मामला था। बाद में मेरी बहन गली में आ रही थी। तब एक पड़ोसी युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा। मैं उस युवक की हरकत देखकर पास में गया और छेड़छाड़ पर आपत्ति जताई। तब मनचले युवक ने अपना भाई बुला लिया और फिर वे दोनों मेरे साथ मारपीट करने लगे। मनचले ने ईंट उठाकर मेरे सिर पर मारी, जिससे मैं लहुलुहान हो गया। बाद में दोनों हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Latest News Haryana :-
नारनौंद क्षेत्र की नहर में डूबा युवक, छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ नहर पर गया था नहाने,
जवाहर नवोदय विद्यालय में लगी भयंकर आग, रिकॉर्ड व लाखों का सामान जला,
नारनौंद क्षेत्र के गांव में लाखों की नगदी चोरी, खेत से घर आया किसान तो चोर लगा चुके थे घर में सेंध,
Hisar News Today: सीएससी सेंटर संचालक ने की आत्महत्या, पत्नी सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.