Hisar News Today: Bike rider dies in Barwala road accident
Barwala News: बरवाला हिसार हाईवे पर एक बाइक सवार को अज्ञातवास ने टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। हादसा देर रात करीब 9 बजे हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9 बजे ढाणी प्रेम नगर के बस स्टैंड के पास नेशनल हाईवे पर किसी अज्ञात बहन ने एक दूध का कारोबार करने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने उसे उपचार के लिए बरवाला के नागरिक अस्पताल में पहुंचा और हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल का प्राथमिक उपचार कर हिसार रेफर कर दिया। लेकिन उसके ऑपरेशन उसे अच्छे उपचार के लिए हिसार के जिंदल हॉस्पिटल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक व्यक्ति की पहचान गांव बुड्ढा खेड़ा निवासी करीब 42 वर्षीय राधेश्याम के रूप में हुई। मृतक के भाई रामदेव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई खेती-बाड़ी के साथ-साथ दूध का कारोबार करता था। हर रोज हुआ है सुबह शाम दूध की सप्लाई करता था। बीती रात उसके भाई राधेश्याम के लड़के मोहित के पास फोन आया और उन्हें हादसे की सूचना दी तो वह तुरंत बरवाला के अस्पताल में पहुंचे तो देखा कि उसके भाई को काफी छोटे लगी हुई है और उसका एक काम टूटा हुआ है।
डॉक्टर ने उसे हिसाब रेफर कर दिया तो वह हिसार के जिंदल हॉस्पिटल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब वह हादसे की जगह पर पहुंचे तो देखा कि उसके भाई का मोटरसाइकिल एक होटल पर पड़ा हुआ है और उन्होंने वहां प्रमोद लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक गाड़ी हर 51 बिजी 4583 रॉन्ग साइड से आई और उसके भाई को टक्कर मार गाड़ी चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। बरवाला थाना पुलिस ने मृतक के भाई रामदेव की शिकायत पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के एक बेटा है जिसकी उम्र करीब 16-17 साल है और वह इस समय पढ़ाई कर रहा है।
CM नायब सैनी ने मनरेगा फर्जीवाड़े में लिया एक्शन, मनरेगा धांधली में शामिल एबीपीओ सहित पांच सस्पेंड,
हांसी सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,
Share this content: