Hisar News Today: Banbhauri SBI bank manager accused of fraud; Farmer from Narnaund area accused SBI manager of fraud
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर : गांव सोथा के न एक किसान ने भारतीय स्टेट बैंक बनभौरी के बैंक मैनेजर व अन्य स्टाफ कर्मचारियों पर उसके साथ 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। हांसी साइबर 1 पुलिस ने किसान की शिकायत पर अज्ञात बैंक कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सोथा निवासी रणधीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक गरीब किसान है और वह 5वीं कक्षा तक में पढ़ा हुआ है। उसका भारतीय स्टेट बैंक बनभौरी की शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड का खाता है। उसी बैंक शाखा में उसका बचत खाता भी है। 28 अगस्त 2023 को वह बैंक में गया था और अपने किसान – क्रेडिट कार्ड के खाते में 3 लाख रुपए जमा करवाए और बैंक मैनेजर ने उससे कहा कि आप अपने पैसे कल निकलवा लेना। एक दिन आपके खाते में पैसे जमा रखने होते है। उसके बाद वह 29 अगस्त 2023 को बैंक में गया। उस समय बैंक के सारे कर्मचारी बैंक मैनेजर व 2-3 अन्य व्यक्ति मैनेजर के पास बैठे हुए थे। जब उसने बैंक मैनेजर से कहा कि आज उसको पैसे दे दो तो बैंक मेनेजर ने कहा कि अभी कम्पयूटर नही चल रहे। आप अपना मोबाइल नम्बर लिखवा दो, उसके बाद वो शाम को आपके पास फोन कर देगा।
उसी दिन शाम पौने पांच बजे उसके पास एक फोन आया और बोला कि वो बैंक मैनेजर बोल रहा है और उससे आपके खाते में गलती से 75 हजार रुपए डल गए हैं जो किसी अन्य के पैसे थे और वह आदमी अब हस्पताल में है। उसको छुट्टी मिलनी थी इसलिए आप उसके पास पैसे डाल दो।
रणधीर ने बताया कि उसने अपना मोबाइल चेक किया तो उसके फोन पर एक एस.एम.एस. आया हुआ था। बैंक मैनेजर व उससे बात करने वाले आदमी की भाषा लगभग एक जैसी थी तो उसने वह एस.एम.एस. बच्चो को दिखाया तो उन्होंने बताया कि यह मैसेज तो पैसे आने का है। वह उसकी बातो में आ गया और उसने उससे पुछा कि किसके पास पैसे डलवाने है तो उसने मुझे एक और मोबाइल नंबर दिया और बोला कि इसके खाते में डलवा दो। फिर उसने अपने तीन- चार रिस्तेदारो से उसके पास खातो में 75 हजार रुपए डलवा दिए। इसके बाद उसे रात को एहसास हुआ कि मेरे साथ फ्राड हुआ है तो वह अगले दिन बैंक में गया। बैंक मैनेजर से बात कि तो मैनेजर ने उससे कहा कि उसने कोई फोन नहीं किया था। जब उसने कहा कि आपके मोबाइल फोन से ही उसके पास फोन आया था और आपने ही मेरे पैसे डलवाए हैं।
बैंक मैनेजर ने कहा कि आप साईबर थाने में शिकायत दे दो। जिसके बाद उसने साईबर सैल में फोन करके ऑन लाइन शिकायत की। इसको लेकर वह कई बार अधिकारीयों से मिल चुका है, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है और न ही बैंक मैनेजर व बैंक स्टाफ से पुछताछ हुई है। किसान ने पुलिस से जांच कर उसके पैसे दिलवाने की गुहार लगाई है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
Hisar News Today, Hansi News Today ,
नारनौंद हल्के के गांव में ग्रामीणों ने अस्पताल पर जड़ा ताला
,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.